अजय देवगन ने अपनी फिल्म भोला की रिलीज से एक दिन पहले फैन्स के साथ #AskBholaa सेशन किया है. जिसमें उन्होंने फैन्स के मजेदार सवालों के जवाब दिए हैं. यह दूसरा मौका है जब अजय देवगन फैन्स के साथ #AskBholaa कर रहे हैं. इस सेशन के दौरान फैन्स के कई सवालों के जवाब उन्होंने दिए. वैसे भी शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान का प्रमोशन #AskSRK के जरिये ही किया था. उसके बाद से यह एक ट्रेंड सा बन गया है. अजय देवगन ने भी फैन्स के साथ भोला को लेकर यह सेशन किया.
Piracy karne waale Shaitaan nahi, ticket khareed kar movie dekhne waale Chattaan bano! https://t.co/S1aV2DRmd4
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
अजय देवगन से एक फैन ने कहा कि पाइरेसी करने वालों के लिए भोला स्टाइल में कुछ कहिए तो इस पर अजय देवगन ने कहा, 'पाइरेसी करने वाले शैतान नहीं, टिकट खरीद कर मूवी देखने वाले चट्टान बनो!' इस तरह उन्होंने अपने इस फैन के सवाल का जवाब दिया. वैसे भी अजय देवगन को दो टूक कहने के लिए पहचाना जाता है और इस सेशन में उन्होंने इसी अंदाज में फैन्स के सवालों के जवाब दिए हैं.
अजय देवगन ने भोला को डायरेक्ट भी किया है. यह बतौर डायरेक्टर उनकी तीसरी फिल्म है. भोला साउथ की सुपरहिट फिल्म केैथी का रीमेक है. कैथी में कार्ति लीड रोल में थे और उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. अजय देवगन रीमेक के मामले में एक कदम आगे बढ़ते हुए इसे थ्री डी में भी लेकर आ रहे हैं. भोला एक्शन फिल्म है और फैन्स को अजय देवगन की इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं