विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2023

कहलाते हैं ये साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर खा रहे मार- 88 करोड़ के बजट वाली फिल्म कमा पाई सिर्फ 29 करोड़

साउथ की हिट फिल्मों के बीच मेगा स्टार चिरंजीवी की हाल ही में रिलीज हुई भोला शंकर ऐसी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है.

कहलाते हैं ये साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर खा रहे मार- 88 करोड़ के बजट वाली फिल्म कमा पाई सिर्फ 29 करोड़
साउथ के मेगा स्टार की फ्लॉप फिल्म का बताएं नाम
नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार्स का जलवा फिल्मों के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जेलर और कुशी धूम मचा रही है. जबकि कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिनका बजट तो बड़ा है. लेकिन इसके कलेक्शन बेहद कम है. जबकि फिल्म में साउथ सुपरस्टार भी हैं. नहीं पहचाना. हम मेगा स्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर की बात कर रहे हैं, जो 11 अगस्त को रिलीज हुई है, जिस दिन गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज हुई थी. 

भोला शंकर 88 करोड़ के महंगे बजट में बनी थी. जबकि इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन केवल 29 करोड़ था. इस फिल्म को रिव्यू भी कुछ खास नहीं मिला था. कास्ट की बात करें तो  भोला शंकर में चिरंजीवी के अलावा तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश, सुशांत, रघु बाबू, मुरली शर्मा, रविशंकर, वेनेला किशोर, तुलसी, श्री मुखी, बिथिरी साथी, सत्या, गेटअप श्रीनु, रश्मी गौतम और उत्तेज, आदि अहम किरदार में नजर आए थे. 

मेगा स्टार के नाम से फेमस साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी पेशे से एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और पूर्व राजनेता हैं. वहीं साउथ के सक्सेसफुल एक्टर्स की लिस्ट में उनका नाम आता है. जबकि साल 2022 और 2023 में आई फिल्म वॉल्टियर वीरय्या, गॉडफादर और भोला शंकर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं. 

गौरतलब है कि चिरंजीवी की भोला शंकर से एक दिन पहले 10 अगस्त को थलाइवा सुपरस्टार की रजनीकांत की जेलर रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com