
ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे (Andy Murray) और उनके भाई जैमी (Jamie Murray) मरे वॉशिंगटन ओपन (Washington Open) के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. मरे बंधुओं को दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन (Raven Klaasen) और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस (Michael Venus) ने 6-7 (3-7) 7-6 (8-6) 10-7 से मात दी. एकल वर्ग के दिग्गज खिलाड़ी एंडी को हिप इंजुरी के कारण टेनिस से दूर रहना पड़ा था. उन्होंने जनवरी में युगल वर्ग से टेनिस में वापसी की थी और क्वींस कप का खिताब अपने नाम किया था. जनवरी से यह उनका चौथा टूर्नामेंट है.
सिनसिनाटी ओपन से कोर्ट पर वापसी कर सकते हैं टेनिस स्टार एंडी मरे
मैच के बाद एंडी (Andy Murray) ने कहा, 'मैं अब ठीक हूं, लेकिन इस हार से थोड़ा निराश भी हूं. मेरा अभ्यास अच्छा चल रहा है. मैं अगले 10 दिनों तक लगातार अभ्यास करना चाहता हूं. अगर मैं तैयार रहा तो मैं एकल वर्ग में सिनसिनाटी ओपन में उतरूंगा. अगर ठीक नहीं रहा तो इंतजार करूंगा.'
Tennis: जर्मन ओपन में उलटफेर का शिकार हुए स्टार खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव
तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने कहा कि इसी महीने के अंत में होने वाले सिनसिनाटी ओपन से वह एकल वर्ग में वापसी कर सकते हैं. हालांकि मरे बंधु 2016 के बाद से पहली बार युगल मुकाबलों में एक साथ उतरे हैं.
वीडियो: सेरेना ने बहन वीनस को हराकर जीता 23वां ग्रैंडस्लैम
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं