विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2019

Miami Open: रोजर फेडरर की जीत का सिलसिला जारी, मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचे

Miami Open: रोजर फेडरर की जीत का सिलसिला जारी, मियामी ओपन के फाइनल में पहुंचे
Roger Federer: रोजर फेडरर
मियामी:

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर मियामी ओपन  टेनिस (Miami Open) टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. 37 वर्षीय फेडरर (Roger Federer) 2017 के बाद से पहली बार मियामी ओपन का फाइनल खेलेंगे. उन्होंने 2017 में यहां तीसरी बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था. 

फेडरर ने शुक्रवार रात यहां खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 19 वर्षीय शापोवालोव को एक घंटे 13 मिनट में मात दी. फाइनल में फेडरर का सामना अमरीका के जॉन इस्नर से होगा. 

यह भी पढ़ें: TENNIS: अब फ्रेंच ओपन विजेताओं को मिलेगी बढ़ी इनामी राशि, खिताब जीत दिलाएगी इतनी बड़ी रकम

और फेडरर के चाहने वालों को पूरा भरोसा है कि जिस स्तर की टेनिस का प्रदर्शन फेडरर ने अभी तक मियामी ओपन में किया है, उसे देखते हुए निश्चित तौर पर खिताब उन्हीं की झोली  में होगा. 

VIDEO:  कई महीने पहले भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम के कप्तानों ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

इस्नर ने एक अन्य सेमीफाइनल में शापोवालोव के हमवतन फेलिक्स आगुर अलिसीमे को 7-6, 7-6 से हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: