
स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर मियामी ओपन टेनिस (Miami Open) टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. 37 वर्षीय फेडरर (Roger Federer) 2017 के बाद से पहली बार मियामी ओपन का फाइनल खेलेंगे. उन्होंने 2017 में यहां तीसरी बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
.@rogerfederer now holds the record for most #ATPMasters1000 finals w/50!
— ATP Tour (@ATP_Tour) March 30, 2019
: @TennisTV | #MiamiOpenpic.twitter.com/yldk5suXrc
फेडरर ने शुक्रवार रात यहां खेले गए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 19 वर्षीय शापोवालोव को एक घंटे 13 मिनट में मात दी. फाइनल में फेडरर का सामना अमरीका के जॉन इस्नर से होगा.
यह भी पढ़ें: TENNIS: अब फ्रेंच ओपन विजेताओं को मिलेगी बढ़ी इनामी राशि, खिताब जीत दिलाएगी इतनी बड़ी रकम
और फेडरर के चाहने वालों को पूरा भरोसा है कि जिस स्तर की टेनिस का प्रदर्शन फेडरर ने अभी तक मियामी ओपन में किया है, उसे देखते हुए निश्चित तौर पर खिताब उन्हीं की झोली में होगा.
VIDEO: कई महीने पहले भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम के कप्तानों ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
इस्नर ने एक अन्य सेमीफाइनल में शापोवालोव के हमवतन फेलिक्स आगुर अलिसीमे को 7-6, 7-6 से हराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं