विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2020

आखिरकार सेरेना विलियम्स ने खत्म किया तीन साल का खिताबी सूखा, और कर दिया यह 'बेमिसाल काम'

सेरेना (Serena Williams) ने पेगुला को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर 2017 में मेलबर्न में आस्ट्रेलियाई ओपन में हासिल किए गए खिताब के बाद पहली डब्ल्यूटीए ट्राफी जीती

आखिरकार सेरेना विलियम्स ने खत्म किया तीन साल का खिताबी सूखा, और कर दिया यह 'बेमिसाल काम'
सेरेना विलियम्स खिताबी जीत के बाद
आकलैंड:

अमरीका की स्टार सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने रविवार को डब्ल्यूटीए आकलैंड क्लासिक फाइनल में हमवतन खिलाड़ी जेसिका पेगुला को हराकर खिताब अपने नाम किया  सेरेना (Serena Williams) ने इस तरह तीन साल के खिताबी सूखे को समाप्त किया और इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए उम्मीदें बढ़ा दीं जिसमें वह मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने का प्रयास करेंगी. 

यह भी पढ़ें:   रोहन बोपन्ना व वेस्ले कूलहोफ की जोड़ी ने जीता कतर ओपन

सेरेना ने पेगुला को 6-3 6-4 से शिकस्त देकर 2017 में मेलबर्न में आस्ट्रेलियाई ओपन में हासिल किए गए खिताब के बाद पहली डब्ल्यूटीए ट्राफी जीती और मां बनने के बाद यह उनका पहला खिताब है. इससे उन्हें 43,000 अमरीकी डॉलर का चेक मिला. 

यह भी पढ़ें:  वोनियाकी और सेरेना क्लासिक ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं

सेरना ने यह इनामी राशि ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग के पीड़ितों को दान दी. सेरेना ने कैरोलिना वोज्नियाकी के साथ युगल के फाइनल में भी प्रवेश किया था लेकिन उन्हें अमरीका की आसिया मुहम्मद और टेलर टाउनसेंड से 4-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com