विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

'साराभाई वर्सेज साराभाई' के 'रोसेश' ने शेयर किया पुराना वीडियो तो अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने किया मजेदार कमेंट

साराभाई वर्सेस साराभाई शो में रोसेश का किरदार निभाने वाले एक्टर राजेश कुमार द्वारा शेयर किए वीडियो पर अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने मजेदार कमेंट किया है.

'साराभाई वर्सेज साराभाई' के 'रोसेश' ने शेयर किया पुराना वीडियो तो अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने किया मजेदार कमेंट
रुपाली गांगुली ने किया साराभाई वर्सेस साराभाई की पुरानी वीडियो पर किया कमेंट
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल से भले ही रुपाली गांगुली आज फेमस हैं. लेकिन उन्हें 19 साल पुराने शो साराभाई वर्सेस साराभाई में मोनिशा के रोल के लिए आज भी फैंस पसंद करते हैं. इसी बीच इस पॉपुलर शो की एक क्लिप एक्टर राजेश कुमार ने शेयर की है, जो कि रोसेश के किरदार के लिए आज भी फेमस हैं. वहीं उनकी इस क्लिप पर रुपाली गांगुली ने अपने अंदाजा में कमेंट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं पोस्ट...

एक्टर राजेश कुमार द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सारा भाई वर्सेज साराभाई की पूरी टीम नजर आ रही है. वहीं वीडियो में इंद्रवधन, माया, रोसेश, मोनिशा और साहिल की कैमरे के पीछे मस्ती देखने को मिल रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ''साराभाई वर्सेस साराभाई के आर्काइव से. लगभग 19 साल पहले.. अद्भुत एनर्जी से भरपूर.. कैमेस्ट्री, बायलॉजी.. फिजिक्स... राइटिंग... डायरेक्शन.. क्या आप सभी ने याद किया...'' इसके साथ उन्होंने सभी कास्ट को टैग किया.

वीडियो देखते ही रुपाली गांगुली ने कमेंट में लिखा, raelynnkahani इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद. ये बेहद कीमती है. मैंने इसे साराभाई ग्रुप पर डाला और फिर रोशेश भैया ने इसे फटाफट शेयर किया. इतने साल बीत गए लेकिन प्यार अब भी वैसा ही है. शो की कास्ट के अलावा फैंस ने भी कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, तीसरा सीजन लेकर आइए. दूसरे यूजर ने लिखा, भारत की नंबर वन सीरीज.

गौरतलब है कि साराभाई वर्सेस साराभाई साल 2004 में आई एक सिटकॉम सीरीज है, जिसमें एक्ट्रेस रतना पाठक शाह, रुपाली गांगुली, सुमित राघवन, सतीश शाह और राजेश कुमार अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं इसके दो सीजन आ चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साराभाई वर्सेस साराभाई, Sarabhai Vs Sarabhai, Sarabhai Vs Sarabhai Comedy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com