बिना इंटरनेट भी फोन पर चला सकते हैं TV, बहुत आसान है तरीका

जब 4G डाटा स्पीड खत्म हो जाती है, तब लाइव टीवी में बफरिंग होने लगती है. साथ ही, उसकी पिक्चर क्वालिटी भी हाई रेजोल्यूशन की नहीं होती.

बिना इंटरनेट भी फोन पर चला सकते हैं TV, बहुत आसान है तरीका

TV ट्यूनर डोंगल के जरिए बिना इंटरनेट देख सकते हैं फोन पर लाइव टीवी.

खास बातें

  • TV ट्यूनर डोंगल के जरिए देख सकते हैं लाइव टीवी.
  • ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलता है TV ट्यूनर डोंगल.
  • डोंगल को फोन में डायरेक्ट कनेक्ट करके TV देख सकते हैं.
नई दिल्ली:

जब 4G डाटा स्पीड खत्म हो जाती है, तब लाइव टीवी में बफरिंग होने लगती है. साथ ही, उसकी पिक्चर क्वालिटी भी हाई रेजोल्यूशन की नहीं होती. ऐसे में, लाइव टीवी देखने का काम एक ऐसे डिवाइस की मदद से किया जा सकता है, जिसमें किसी तरह के इंटरनेट डाटा की भी जरूरत नहीं होती.

पढ़ें- अगर ये 9 बातें ध्यान रखेंगे तो फोन तेजी से होगा चार्ज, फॉलो करें ये चीजें

- मोबाइल पर फ्री लाइव टीवी देखने के लिए यूजर को TV ट्यूनर डोंगल की जरूरत होती है.
- ये डोंगल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के साथ कई अन्य वेबसाइट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं.
- ऑनलाइन इस डिवाइस की प्राइस 1000 रुपए और उसे अधिक हो सकती है.

पढ़ें- दीवाली पर स्मार्टफोन्स खरीदने हैं तो ये हैं बेस्ट डील्स, जहां आपको मिलेगी 15 हजार तक की छूट​
 

child mobile phone stockshot 650

ऐसे काम करता है ये डोंगल :
- ये डोंगल DVB-T सिग्नल पर काम करता है.
- इस तरह के डोंगल को फोन में डायरेक्ट कनेक्ट करके TV देख सकते हैं.
- डोंगल में माइक्रो USB पोर्ट होता है, जिसे फोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट करते हैं.

पढ़ें- आपके मोबाइल सिम में छिपा है सोना, ये है निकालने का तरीका

- डोंगल में बिल्ट-इन TV सॉफ्टवेयर होता है जो कंट्री रीजन के हिसाब से चैनल सर्च करता है.
- इस डिवाइस से यूजर सभी फ्री चैनल को कहीं भी देख सकता है.
- ये डिवाइस सिर्फ एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर ही काम करेगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com