विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

पैनासोनिक ने लॉन्च किया 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन

पैनासोनिक ने लॉन्च किया 13 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन
नई दिल्ली: पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को नया स्मार्टफोन पी55 नोवो लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,290 रुपये रखी गई है।

ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन का डिस्प्ले 5.3 इंच का है। इंटीग्रेटेड इंफ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर सुविधा के कारण इस फोन से इंफ्रारेड आधारित टीवी, सेट टॉप बॉक्स, एयर कंडीशनर या आईआर सेंसिंग क्षमता वाले अन्य उपकरणों का संचालन किया जा सकता है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा ने कहा, 'ग्राहकों की प्राथमिकता तेजी से बदल रही है और हम उन्हें स्मार्ट प्रौद्योगिकी पेश कर बेहतर अनुभव देने में यकीन रखते हैं।'

फोन में पील स्मार्ट रीमोट एप है, जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन पूरे घर के उपकरणों का नियंत्रण कर सकता है। ओक्टाकोर 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में एक जीबी रैम और आठ जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसका विस्तार 32 जीबी तक किया जा सकता है।

फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है। कम प्रकाश में फोटोग्राफी करने के लिए इसमें ट्रिपल एलईडी फ्लैश भी है। पांच मेगापिक्सेल के सेल्फी कैमरा के साथ भी एलईडी फ्लैश है। फोन की बैटरी 2,500 एमएएच क्षमता की है।

पैनासोनिक P55 Novo की खूबियां...

डिस्‍प्‍ले : 5.30 इंच
प्रोसेसर : 1.4GHz
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन :  720x1280 पिक्‍सल
रैम : 1GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम(OS) : Android 4.4.2
मेमोरी : 8GB
रियर कैमरा : 13 मेगापिक्‍सल
बैटरी : 2500mAh

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पैनासोनिक इंडिया, पैनासोनिक, स्मार्टफोन, पी55 नोवो, PANASONIC, Panasonic India, Smartphone, P55Novo