Amazon Fab Phones Fest सेल का आगाज़ हो गया है। इस दौरान कई लोकप्रिय स्मार्टफोन सस्ते में बेचे जा रहा है। 2019 फैब फोन्स फेस्ट सेल 13 जून तक चलेगी। अमेज़न का दावा है कि इस सेल में मोबाइल फोन और एक्सेसरी पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। डिस्काउंट के अलावा फैब फोन्स फेस्ट सेल में बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प, एक्सचेंज ऑफर्स और टोटल डैमेज प्रोटेक्शन प्लान भी है। Amazon की ओर से कुछ फोन सस्ते में बेचे जा रहे हैं तो कुछ फोन बंडल्ड एक्सचेंज ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं।
Amazon Fab Phones Fest Sale- मोबाइल फोन्स पर बेस्ट ऑफर
OnePlus 6T
अमेज़न पर वनप्लस 6टी (8 जीबी, 128 जीबी) को 27,999 रुपये (एमआरपी 41,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,999 रुपये (एमआरपी 45,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है। Amazon का दावा है कि OnePlus 6T के सीमित स्टॉक ही बचे हैं। ऐसे में यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक है। आप पुराना फोन एक्सचेंज करके 10,150 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।
कीमतें: 27,999 रुपये से शुरू (एमआरपी 41,999 रुपये)
Apple iPhone XR
ऐप्पल के आईफोन XR के 64 जीबी वेरिएंट को अमेज़न सेल में 58,999 रुपये में बेचा जा रहा है। देखा जाए तो फोन लेटेस्ट कटौती से 1,000 रुपये सस्ते में उपलब्ध है। Amazon ने HDFC Bank के साथ साझेदारी की है। इस बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। डिस्काउंट 7,500 रुपये तक सीमित है। यानी आप आईफोन XR को 53,100 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद पाएंगे।
iPhone XR में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। यह ऐप्पल के ए12 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कीमत: 58,999 रुपये (एमआरपी 76,900 रुपये)
Honor 10 Lite
हॉनर 10 लाइट का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। इसके साथ 10,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी उपलब्ध है। Honor 10 Lite में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप और 24 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। हॉनर 10 लाइट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें किरिन 710 प्रोसेसर है।
कीमतः 11,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये)
Vivo V15 (6 जीबी, 64 जीबी)
अमेज़न की ओर से वीवो वी15 के साथ अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन 19,990 रुपये में बिक रहा है। एक्सचेंज में सर्वाधिक डिस्काउंट 13,150 रुपये का है। अमेज़न की ओर से नामी बैंक के कार्ड के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है।
Vivo V15 में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर है। यह 6 जीबी रैम के साथ आता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। वीवो वी15 के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं और इसमें 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।
कीमत: 19,990 रुपये (एमआरपी 26,990 रुपये)
Mi A2 (6 जीबी, 128 जीबी)
Xiaomi Mi A2 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल में 15,999 रुपये (एमआरपी 20,500 रुपये) में बेचा जा रहा है। Amazon की ओर से एक्सचेंज ऑफर में 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके तरह से सर्वाधिक छूट 14,150 रुपये की हो जाएगी।
Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।
कीमतः 15,999 रुपये (एमआरपी 20,500 रुपये)
Huawei Y9 (2019)
हुवावे वाई9 (2019) को Amazon Fab Phones Fest सेल में 12,490 रुपये (एमआरपी 18,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप सर्वाधिक 10,150 रुपये की छूट पा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Huawei Y9 (2019) में 6.5 इंच का हाइपर व्यू डिस्प्ले है। यह किरिन 710 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है।
कीमतः 12,490 रुपये (एमआरपी 18,990 रुपये)
Honor View 20
Amazon Fab Phones Fest सेल में हॉनर व्यू को 3,000 रुपये सस्ते ममें बेचा जा रहा है। फोन को अभी 35,999 रुपये (एमआरपी 42,999 रुपये) में लिस्ट किया गया है। लेकिन प्रीपेड ट्रांजेक्शन करने पर फोन 32,999 रुपये में आपका हो जाएगा। पुराना फोन एक्सचेंज करके आप 10,150 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
कीमत: 35,999 रुपये (एमआरपी 42,999 रुपये)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं