विज्ञापन

Instagram Reels डाउनलोड करने का लीगल तरीका, जान लें Instagram के नियम

Instagram अपने यूज़र्स को ऐप के अंदर Reels सेव करने की अनुमति देता है, लेकिन किसी दूसरे क्रिएटर के कंटेंट को बिना इजाज़त डाउनलोड करना या दोबारा पोस्ट करना उसके नियमों और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हो सकता है.

Instagram Reels डाउनलोड करने का लीगल तरीका, जान लें Instagram के नियम

Instagram से कोई भी Reel डाउनलोड करने का 'लीगल' तरीका होता है. सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन अगर इस रूल को फॉलो न किया जाए तो आप कॉपीराइट के चक्कर में फंस सकते हैं. दरअसल, Instagram अपने यूज़र्स को ऐप के अंदर Reels सेव करने की अनुमति देता है, लेकिन किसी दूसरे क्रिएटर के कंटेंट को बिना इजाज़त डाउनलोड करना या दोबारा पोस्ट करना उसके नियमों और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हो सकता है. क्योंकि हर Reel का एक ओनर होता है और उसके अधिकार उसी के पास रहते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Instagram का सबसे सुरक्षित तरीका
अगर आप किसी Reel को बाद में देखने के लिए रखना चाहते हैं, तो Instagram का Save फीचर सबसे सुरक्षित और पूरी तरह लीगल तरीका है. किसी भी Reel पर दिखने वाले बुकमार्क आइकन पर टैप करने से वह Reel आपके अकाउंट में सेव हो जाती है. इसके बाद आप उसे कभी भी दोबारा देख सकते हैं, बिना फोन में डाउनलोड किए और बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल किए. यह तरीका Instagram के नियमों के अंदर आता है.

Reels को सीधे डाउनलोड
Instagram अपने यूज़र्स को उनकी खुद की बनाई हुई Reels डाउनलोड करने की पूरी अनुमति देता है. इसके लिए आपको अपनी Reel खोलनी होती है, फिर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करना होता है और 'Download' ऑप्शन चुनना होता है. इसके बाद वीडियो सीधे आपके फोन में सेव हो जाती है. चूंकि यह कंटेंट आपने खुद बनाया है, इसलिए इससे जुड़ा कोई कानूनी या कॉपीराइट इश्यू नहीं होता. कई क्रिएटर्स इसी फीचर का इस्तेमाल करके अपनी Reels को दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर करते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरों की Reels डाउनलोड करने का तरीका
अगर आपको किसी और की Reel डाउनलोड करनी ही है, तो इसका सही और लीगल तरीका है कि आप उस क्रिएटर से पहले अनुमति लें. आप उन्हें मैसेज करके बता सकते हैं कि आप वीडियो का इस्तेमाल किस उद्देश्य से करना चाहते हैं. बहुत से क्रिएटर्स खुशी-खुशी अपनी ओरिजिनल फाइल शेयर कर देते हैं, खासकर तब जब आप उन्हें सही क्रेडिट देने का वादा करते हैं. यह तरीका कानूनी रूप से सुरक्षित है.

अगर आप Instagram के नियमों के अंदर रहकर Reels सेव या डाउनलोड करते हैं, तो न सिर्फ आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है, बल्कि आप एक जिम्मेदार यूज़र भी बनते हैं. सही जानकारी और सही तरीके से किया गया डाउनलोड ही असली लीगल डाउनलोड कहलाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com