विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

धीमे नेटवर्क पर भी तेज चलेगा फेसबुक, Facebook Lite Android ऐप लॉन्च

धीमे नेटवर्क पर भी तेज चलेगा फेसबुक, Facebook Lite Android ऐप लॉन्च
नई दिल्‍ली: कई यूजर्स की शिकायत रहती है कि उनके स्मार्टफोन का नेटवर्क कनेक्शन धीमा है, इसलिए Facebook इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है। यह समस्या ज्यादातर विकासशील देशों में हैं।

इसे ध्यान में रखते हुए Facebook ने एक नया Android ऐप Facebook Lite गुरुवार को लॉन्च किया। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि यह कम इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करता है और स्लो स्पीड में भी तेजी से काम करता है।

Facebook Lite के प्रोडक्ट मैनेजर विजय शंकर ने जानकारी दी, ''यह ऐप फिलहाल एशिया महाद्वीप के कई देशों में उपलब्ध है और जल्द ही लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में लॉन्च किया जाएगा।'' इनमें से कई देशों में लोग अब भी 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो विकसित देशों में इस्तेमाल किए जाने वाले 4जी नेटवर्क से बहुत धीमा और कम पावरफुल है।

विजय शंकर ने कहा, ''नेटवर्क को लेकर कुछ सीमाएं हैं, ऐसे में हम लोगों को एक और विकल्प देना चाहते हैं। नए ऐप में भी Facebook का पूरा अनुभव पाया जा सकता है।"

इस ऐप की साइज 1MB से भी कम है। नए ऐप में भी न्यूज फीड, स्टेटस अपडेट, नोटिफिकेशन्स और फोटो जैसे फीचर मौजूद हैं, लेकिन यह वीडियो और एडवांस्ड लोकेशन सर्विसेज को सपोर्ट नहीं करता।

Facebook Lite, इमर्जिंग मार्केट में दुनिया की इस सबसे बड़ी सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी के विस्तार की रणनीति का हिस्सा है। इस साल ही कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने Internet.org प्लेटफॉर्म की शुरुआत की थी, जिसे 6 टेक्नोलॉजी पार्टनर की मदद से डेवलेप किया गया था। इस प्रोजेक्ट का मकसद 4.5 अरब लोगों को इंटरनेट से जोड़ना है। नए ऐप को Google Play स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, फेसबुक ऐप, फेसबुक लाइट एंड्रॉयड, Facebook, Facebook Lite Andriod, Facebook Apps