Experience Dolby With Gadgets360: अपने लिए चुनें परफेक्ट OTT प्लेटफॉर्म, ये तीन टिप्स करेंगे हेल्प

चाहे आप कहीं भी कॉन्टेंट देख रहे हों, घर पर टीवी स्क्रीन पर या फिर बाहर अपने स्मार्टफोन पर, आपको स्ट्रीमिंग सर्विस में Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट जरूर मिलता होगा. इस तकनीक से आपकी स्क्रीन पर आपको मिलेगा जीवंत कलर्स, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट. साउंड ऐसा जो आपका होश उड़ा दे और आपका कॉन्टेंट दें आपको अल्टीमेट एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस.

Experience Dolby With Gadgets360: अपने लिए चुनें परफेक्ट OTT प्लेटफॉर्म, ये तीन टिप्स करेंगे हेल्प

Dolby Technology : इन टिप्स की मदद से चुनें परफेक्ट OTT प्लेटफॉर्म.

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास वक्त ही नहीं है, लेकिन अगर आप वक्त निकालकर शोज़ और मूवीज़ के शौक पूरे कर रहे हैं, तो ये बिल्कुल जरूरी है कि आप जबरदस्त साउंड और बेहतरीन विजुअल्स वाले बेस्ट कॉन्टेंट एक्सपीरियंस के साथ इसका भरपूर मजा लें. इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान, पसंदीदा कंटेंट और क्वालिटी सबका ध्यान रखना होगा, इसलिए सही चुनाव करने में हम कर रहे हैं आपकी मदद.

टिप 1- डॉल्बी के एहसास में रम जाइए

चाहे आप कहीं भी कॉन्टेंट देख रहे हों, घर पर टीवी स्क्रीन पर या फिर बाहर अपने स्मार्टफोन पर, आपको स्ट्रीमिंग सर्विस में Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट जरूर मिलता होगा. इस तकनीक से आपकी स्क्रीन पर आपको मिलेगा जीवंत कलर्स, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट. साउंड ऐसा जो आपका होश उड़ा दे और आपका कॉन्टेंट दें आपको अल्टीमेट एंटरटेनमेंट का एक्सपीरियंस.

ये भी सच है कि आप अपना कॉन्टेंट चाहे किसी भी स्क्रीन पर देख रहे हों, छोटी या बड़ी, ये इमर्सिव एक्सपीरियंस आपको आपकी बड़ी टीवी स्क्रीन पर ही नहीं, स्मार्टफोन और टैबलेट पर भी मिल जाएगा.

कॉन्टेंट क्रिएटर्स Dolby की लेटेस्ट विजुअल और ऑडियो टेक्नोलॉजी के जरिए कॉन्टेंट क्रिएट करते हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से एक्सपीरियंस करने के लिए आपके पास OTT सर्विस का सही सब्सक्रिप्शन प्लान भी होना चाहिए.

उदाहरण के लिए, Netflix Dolby Vision और Dolby Atmos दोनों में कॉन्टेंट ऑफर करता है, इसके लिए आपको UHD प्लान को सब्सक्राइब करना पड़ेगा, इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर ही आप इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ इमर्सिव कॉन्टेंट एक्सपीरियंस कर पाएंगे.

अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी ज़हमत क्यों उठाएं, तो हम बताते हैं कि Dolby Vision और Dolby Atmos के साथ आपको क्या-क्या मिलता है:

Dolby Vision एक HDR फॉर्मेट है, जिससे आपकी स्क्रीन पर आपको मिले ऐसे जीवंत कलर्स, जैसे आपने कभी एक्सपीरियंस नहीं किए होंगे. वहीं. ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट ऐसा, जिसका कोई मुकाबला नहीं. Dolby Atmos से आपको मिले एंटरटेनमेंट का ऐसा अनुभव कि रियल और रील का फर्क मिट जाए.

तो अगर आपकी टीवी या स्मार्टफोन, आपका OTT प्लेटफॉर्म, और आपका कॉन्टेंट Dolby में होंगे तो आप चाहे मूवी या शोज़ देख रहे हों या चाहे वीडियो गेम ही क्यों न खेल रहे हों, आपको मिलेगा बेस्ट इमर्सिव एक्सपीरियंस.

टिप 2- आपका कॉन्टेंट, आपकी पसंद

कॉन्टेंट क्वालिटी जरूरी है, लेकिन ये भी जरूरी है कि जो कॉन्टेंट आपको चाहिए, वो आपकी पसंद के प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल हो. जैसे कि मान लीजिए आप किसी खास जॉनर की मूवीज़ या शोज़ में दिलचस्पी रखते हों, या फिर आप किसी एक खास भाषा में कॉन्टेंट देखना चाहते हों, तो इन सबके लिए कुछ प्लेटफॉर्म ज्यादा फिट होंगे, कुछ नहीं.

अगर आप ओरिजिनल शोज़ देखना चाहते हैं तो आप Netflix, या Apple TV+, या Disney+ Hotstar, या Amazon Prime Video सब्सक्राइब कर सकते हैं. वहीं, अगर आप एपिसोडिक कॉन्टेंट में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए Voot अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

तो जब आप अपने लिए प्लेटफॉर्म चुन रहे हों तो ये जरूर देख लें कि उसपर आपकी पसंद का कॉन्टेंट अवेलेबल हो.

टिप 3- बेस्ट प्राइस?

OTT प्लेटफॉर्म्स पर सब्सक्रिप्शन प्लान 99 रुपये प्रति महीना से शुरू होकर ऊपर तक भी जाते हैं. अच्छी बात ये है कि आपको हाई-क्वालिटी एक्सपीरियंस पाने के लिए बहुत महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरूरत नहीं है. Dolby Vison And Dolby Atmos इनेबल्ड कॉन्टेंट सभी लीडिंग स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ पर अवेलबेल हैं, ताकि आप कहीं भी कॉन्टेंट कंज्यूम करें आपको मिले बेहतर कॉन्टेंट.

Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video पर आपको काफी अफोर्डेबल कॉन्टेंट लाइब्रेरी मिल जाएगी, वहीं दूसरी ओर Netflix, Apple TV+ और VOOT पर आपको मंथली और एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान मिलेंगे, जो आप अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं.

ध्यान रखिए, आखिर में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कॉन्टेंट टीवी पर देख रहे हैं या स्मार्टफोन पर. फर्क इस बात से पड़ता है कि आपका कॉन्टेंट Dolby technology से लैस हो, तभी आपको मिलेगा दमदार ऑडियो और विजुअल एक्सपीरियंस.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Experience Dolby with Gadgets 360 के इस एपिसोड में इतना ही. नए एपिसोड्स में हम हाजिर होंगे और भी नए टिप्स के साथ, ताकि आपको मिले बेस्ट कॉन्टेंट एक्सपीरियंस.