चाहें आप अपने घर से काम कर रहे हों या फिर ऑफिस में वर्कस्पेस से, सहज और आरामदायक अनुभव के लिए सबसे जरूरी होता है सही पर्सनल लैपटॉप का होना. हममें से बहुत लोग दिन में कई-कई घंटे अपनी पीसी पर बिताते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए यह एक्सपीरियंस बहुत संतुष्टि देने वाला और आरामदायक नहीं होता है, वो भी बस इसलिए क्योंकि उनको नहीं पता कि उन्हें कैसे बेस्ट साउंड और पिक्चर क्वालिटी मिल सकती है. आप अपनी पीसी किसी भी काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हो- चाहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो, म्यूजिक सुनना हो या फिर खाली वक्त में वीडियो कॉन्टेंट ही देखना क्यों न हो, अगर आपकी डिवाइस में बेस्ट ऑडियो और वीडियो क्षमता होने से सबकुछ कई गुना बेहतर हो जाता है.
Experience Dolby with Gadgets 360 के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कुछ स्टेप्स के बारे में कि आप आखिर कैसे अपनी पीसी पर अलग-अलग जगह से और अलग-अलग फंक्शन के लिए कैसे ऑडियो और वीडियो का अविश्वनीयस अनुभव पा सकते हैं.
शोर को कम करिए
महामारी की वजह से हममें से अब भी बहुत से लोग वर्क फ्रॉम हो या रिमोट तरीके से काम कर रहे हैं, और कभी-कभी ऐसा होता है कि ऑडियो का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं होता है, जितना हम चाहते हैं. और अगर कहीं आप किसी वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं तो ये कमी और खल सकती है. अगर आप अपनी आवाज दूसरों तक नहीं पहुंचा पाएंगे, तो भीड़ में कहीं खो जाएंगे. ऐसे में ‘आवाज नहीं आ रही', ‘पीछे बहुत शोर हो रहा है' ‘क्या किसी शांत जगह पर जा सकते हो?' जैसी बातें सुनने के बजाय आपको करना है Dolby Technology पर भरोसा. पीसी के लिए Dolby Voice ऐसी तकनीक है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टेक के कॉम्बिनेशन से आपको देती है वॉइस सेपरेशन, फार-फील्ड पिकअप और डायनेमिक नॉइज़ सप्रेशन जैसे फीचर्स. इनकी मदद से आपका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक्सपीरियंस में काफी बड़ा बदलाव आ जाता है.
बाजार में आपको ऐसे बहुत से लैपटॉप मिल जाएंगे, जो इस तकनीक के साथ लैस होकर आते हैं. और चूंकि इन लैपटॉप्स की गिनती हर मायनों में टॉप के लैपटॉप्स में होगी, ये आपके लिए घर या ऑफिस से काम करने के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. ThinkPad X1 Carbon Gen 9, और Yoga X1 Gen 6 ऐसे ही लैपटॉप हैं.
काम भी और एंटरटेनमेंट भी
अगर हम कहें कि हम अपना लैपटॉप बस काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, तो हम झूठ बोल रहे होंगे, क्योंकि बढ़िया लैपटॉप्स आपको बेस्ट प्रोसेसर और ज्यादा RAM के साथ मिल जाते हैं. तो अगर आप अपने लैपटॉप पर अपना फेवरेट कॉन्टेंट भी देखते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इमर्सिव ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस के लिए उसमें Dolby Vision और Dolby Atmos हो.
बेहतर एक्सपीरियंस पाने के लिए आपको एक टिप दे रहे हैं- आप अपनी विंडोज़ पीसी पर Netflix पर उपलब्ध Dolby Vision और Dolby Atmos इनेबल्ड कॉन्टेंट देख सकते हैं. वहीं, इस टेक की मदद से एपल मैक डिवाइस पर सफारी ब्राउज़र पर जाकर यही कॉन्टेंट पा सकते हैं.
PC पर Dolby Vision आपको देता है जीवंत पिक्चर क्वालिटी, डीप ब्लैक, बेहतरीन ब्राइटनेस और कलर्स, जिनसे आपको मिले बिल्कुल वास्तविक लगने वाला एंटरटेनमेंट. दूसरी ओर, Dolby Atmos सांस रोक देने वाली साउंड क्वालिटी से इसे और कई गुना बेहतर कर देता है.
Nokia Pure Book आपको Dolby Vision और Dolby Atmos ऑफर करता है और मिड-रेंज सेगमेंट में अच्छा विकल्प है. और अगर आप थोड़ा और खर्च करना चाहते हैं तो आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर MacBook M1 का नाम होना चाहिए.
बस काम-काम, नो आराम? ऐसा नहीं है
वीडियो गेम्स का अपना अलग फैनबेस है, हममें से कई इसे एंजॉय करते हैं, और काम के बीच में अगर खाली वक्त मिलता है, तो रिलैक्स होने के लिए जरूरी नहीं है कि आपका बीच में डिवाइस बदलने का मन हो. Dolby, आपकी इस जरूरत को समझता है, इसलिए हमने यह सुनिश्चित किया है कि आपकी पीसी का मतलब बस काम करने से ही, बल्कि आपको बेस्ट ऑडियो-वीडियो फीचर देने से भी हो, ताकि खाली टाइम में आप अपने पीसी गेम्स को पूरी तरह से एंजॉय कर पाएं.
अपने पीसी पर Dolby Access ऐप डाउनलोड करके आप Dolby Atmos के जरिए बेहतरीन क्वालिटी में वीडियो और गेमिंग कॉन्टेंट एंजॉय कर सकते है. इससे आपको बिल्कुल वास्तविक लगने वाले वाला अनुभव देखने को मिलगा. वहीं, Dolby Atmos में गेम खेलते वक्त आपको सराउंड साउंड की फिक्र नहीं होगी, बल्कि ऐसा महसूस होगा जैसे कि आप बिल्कुल गेम के एक्शन के बीचों-बीच हों. और कहीं अगर आप ऑडियो एक्सपीरियंस इससे भी ऊंचे लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो आप Dolby Atmos इनेबल्ड हेडफोन्स जैसे कि boAt's Immortal 1000D खरीद सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं