विज्ञापन
IN PARTNERSHIP WITH DOLBY
This Article is From Apr 15, 2022

Experience Dolby With Gadgets360: अपने स्मार्टफोन को बनाइए अपने एंटरटेनमेंट का अड्डा

Experience Dolby With Gadgets360 के इस लेटेस्ट सेगमेंट में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने स्मार्टफोन पर कैसे बेस्ट ऑडियो का एक्सपीरियंस पा सकते हैं और कैसे बस कुछ सिंपल टिप्स के साथ अपने फोन को ही अपना पर्सनल एंटरटेनमेंट हब बना सकते हैं.

Experience Dolby With Gadgets360: अपने स्मार्टफोन को बनाइए अपने एंटरटेनमेंट का अड्डा
Experience Dolby With Gadgets360 : Dolby Vision और Dolby Atmos देंगे अल्टीमेट एंटरटेनमेंट.

बड़ी स्क्रीन्स पर एंटरटेनमेंट ज्यादा मजेदार और जबरदस्त होता है, लेकिन बहुत से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए तेजी से, छोटी स्क्रीन- यानी उनका फोन उनका पर्सनल एंटरटेनमेंट अड्डा बनता जा रहा है. Experience Dolby With Gadgets360 के इस लेटेस्ट सेगमेंट में हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने स्मार्टफोन पर कैसे बेस्ट ऑडियो का एक्सपीरियंस पा सकते हैं और कैसे बस कुछ सिंपल टिप्स के साथ अपने फोन को ही अपना पर्सनल एंटरटेनमेंट हब बना सकते हैं. 

मिलेगा बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस

क्या आप बिना स्पीकर्स वाले कमरे भी अपने फोन ही पर इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस पा सकते हैं? बिल्कुल. काफी वक्त तक ऐसा संभव नहीं था, लेकिन टॉप-एंड फ्लैगशिप ब्रांड से लेकर बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन में भी Dolby Atmos का आना गेम चेंजर साबित हुआ है.

Dolby Atmos ओवरऑल साउंड क्वालिटी को बूस्ट कर देता है और स्मार्टफोन पर म्यूजिक, मूवीज़, पॉडकास्ट और गेम्स वगैरह एंजॉय करने का आपका तरीका भी बदल देता है. और सबसे अच्छी बात है कि आपको इसके लिए अलग से कुछ करने की जरूरत भी नहीं है. बस आपके फोन में Dolby Atmos के लिए सपोर्ट होना चाहिए. और जैसा कि हम बता चुके हैं कि आपको लगभग हर स्मार्टफोन में इसका सपोर्ट मिल जाएगा.

आपको अलग से Dolby Atmos सेलेक्ट करने या स्पेशल हेडफोन्स खरीदने की जरूरत नहीं है- सबकुछ ऑटोमेटिक है, जिससे Dolby Atmos आपको देता है हाईएस्ट क्वालिटी का ऑडियो ताकि आपका एंटरटेनमेंट हो बेस्ट. Dolby Atmos के साथ ऐसा लगता है कि साउंड बिल्कुल आपके चारों ओर से आ रहा है और आप उस एक्सीपीरियंस के बिल्कुल बीच में हैं.

कॉन्टेंट क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए

आपके स्मार्टफोन पर डॉल्बी सपोर्ट होना ही काफी नहीं है- आपका कॉन्टेंट भी डॉल्बी इनेबल्ड होना चाहिए. सबसे बढ़िया बात ये है कि टॉप के अधिकतर OTT प्लेटफॉर्म्स डॉल्बी कॉन्टेंट ऑफर करते हैं. यानी कि चाहे आप म्यूजिक या पॉडकास्ट स्ट्रीम कर रहे हों या मूवी या टीवी शोज़ देख रहे हों- आपको मिलेगा Dolby Atmos support.

म्यूज़िक लवर्स के लिए 

हालिया रिसर्च के मुताबिक, भारतीय उपभोक्ता स्मार्टफोन खरीदते वक्त ऑडियो क्वालिटी को सबसे अहम फैक्टर मानते हैं. चूंकि हममें से अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन्स पर ही म्यूजिक सुनते हैं, ऐसे में अगर इन्हैंस्ड म्यूजिकल एक्सपीरियंस चाहिए तो एक बार ये जरूरी देख लें कि आपके फोन में Dolby Atmos का सपोर्ट हो. क्योंकि हम बात करते हैं कि मूवीज़, गेम्स और 3D एक्सपीरियंस की, लेकिन एक फैक्ट ये भी है कि Dolby Atmos म्यूजिक को भी कई गुना बेहतर कर देता है. Dolby Atmos आपके लिसनिंग एक्सपीरियंस को ऐसा बूस्ट देता है कि आप अपने म्यूजिक की एक-एक डिटेल सुन सकते हैं. स्टीरियो रिकॉर्डिंग में खो जाने वाले इंस्ट्रूमेंट्स की डिटेल आपको इतनी क्लैरिटी और डेप्थ के साथ सुनाई देगी, जैसी आपने कभी नहीं सुनी होगी.

सभी टॉप के आर्टिस्ट्स अब Dolby Atmos का इस्तेमाल करते हैं और बनाते हैं ऐसे साउंड मिक्स, जिनको सुनकर आपको लगेगा कि आप उनके साथ स्टेज पर बैठकर उनकी धुन का मजा ले रहे हैं. इससे ये संभव हुआ है कि आप हर इंस्ट्रूमेंट को अपने चारों ओर महसूस कर सकते हैं, ऐसा नहीं लगता कि म्यूजिक किसी एक जगह से आ रहा है. ये एक बहुत बड़ा बदलाव है और इसे सच में अनुभव किया जाना चाहिए.

डॉल्बी एटमॉस आपके फोन पर ही म्यूजिक को ऐसे ऑप्टिमाइज और पर्सनलाइज करता है कि आपको मिलता है बिल्कुल जीवंत और नेचुरल ऑडियो जिससे मोबाइल फर्स्ट कॉन्टेंट पर भी मिले इन्हैंस्ड बेस और क्लियर स्पीच.

आपके अंदर के गेमर के लिए

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं Dolby Atmos खासकर गेमर्स के लिए बड़ा बदलाव है. ये न तो बस रिचर साउंडस्केप क्रिएट करता है, बल्कि ये गेमिंग के वक्त आपको एक्स्ट्रा एडवांटेज़ भी देता है. मान लीजिए कि आप फर्स्ट-पर्सन गेम खेल रहे हैं, ढूंढ रहे हैं कि दूसरे प्लेयर्स कहां हैं और तभी आपको पीछे से एक आवाज सुनाई देती है और आप बिल्कुल सटीक अनुमान के साथ पीछे मुड़कर उसके सोर्स को स्पॉट कर सकते हैं क्योंकि आवाज इतनी क्लियर होगी कि आपको पता होगा कि वो कहां से आ रही है.

अगर आपका स्मार्टफोन Dolby Atmos इनेबल्ड है तो ऐसा हो सकता है- ये गेम्स के साउंड को बिल्कुल आपके चारों ओर प्लेस कर देता है, इससे आप गेम्स को ज्यादा इंटेस और रियल तरीके से इंजॉय कर सकते हैं, साथ ही आपको गेमिंग में एक्स्ट्रा हेल्प भी मिल जाती है.

तो ये थे कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर ही Dolby की मदद से सिनेमा जैसे एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com