विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2017

फेसबुक पर भूलकर भी न करें ये 8 गलती, नहीं तो हो जाएंगे BLOCK

फेसबुक को डेली यूज करने वाले नहीं जानते होंगे कि फेसबुक पर एक गलती आपको हमेशा के लिए फेसबुक से ब्लॉक करवा सकती है.

फेसबुक पर भूलकर भी न करें ये 8 गलती, नहीं तो हो जाएंगे BLOCK
फेसबुक पर ये 8 गलतियां करने पर ब्लॉक हो सकते हैं.
नई दिल्ली: फेसबुक पर आज कल कई ऐसी चीजें होती हैं जिससे फेसबुक खुद अकाउंट ब्लॉक कर देता है. फोटो शेयर करने की बात हो या लाइक करने की. ये चीज हमारे डेली रुटीन में शामिल हो चुका है. लेकिन फेसबुक को डेली यूज करने  वाले नहीं जानते होंगे कि फेसबुक पर एक गलती आपको हमेशा के लिए फेसबुक से ब्लॉक करवा सकती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं फेसबुक की ऐसी 8 गलतियों के बारे में जिससे आप हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकते हैं.

पढ़ें- 'महिलाओं के रंग' को लेकर फेसबुक पर अपने विज्ञापन के लिए डव ने माफी मांगी
  
गलती नंबर 1 : बहुत ज्यादा मैसेज भेजने पर 
फेसबुक के हेल्प पेज पर ब्लॉकिंग पॉलिसी के अनुसार अगर कोई यूजर बहुत कम समय में ज्यादा लोगों को मैसेज भेजता है और जिन लोगों को ये मैसेजेस भेजे गए हैं उनमें से अधिकतर लोग इसे unwelcom मार्क कर देते हैं तो कुछ समय के लिए यूजर का अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा.

पढ़ें- जानिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने क्यों मांगी माफी​
 
facebook

गलती नंबर 2 : हेट स्पीच पोस्ट करने पर
फेसबुक पॉलिसी के अनुसार किसी व्यक्ति, कम्युनिटी के ग्रुप के अगेंस्ट हेट स्पीच पोस्ट करने पर आपको फेसबुक अकाउंट कुछ घंटों के लिए ब्लॉक हो सकता है.

पढ़ें- Facebook ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ीचर, रक्तदान करना होगा आसान​

गलती नंबर 3 : गलत फोटो या वीडियो अपलोड करने पर
फेसबुक वॉर्निंग पॉलिसी में साफ-साफ लिखा गया है की ऐसी फोटोज या वीडियो जिसमें ड्रग यूज, न्यूडिटी या किसी भी तरह का अब्यूजिव ग्राफिक कंटेंट शेयर करने वाले अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इससे बचने के लिए अगर आपने ऐसी कोई भी फोटो या वीडियो पोस्ट या शेयर न करें. 
 
facebook

गलती नंबर 4 : अनऑथराइज्ड कंटेंट पोस्ट करने पर
अगर आपके पास किसी कंटेंट (फोटो, टेक्स्ट या वीडियो) को शेयर करने का अधिकार न हो तो इसे अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर न करें. ऐसा करने पर फेसबुक पहले वॉर्निंग भेजती है. अगर वॉर्निंग के बाद भी ऐसे कंटेंट शेयर किए जाते हैं तो या तो कंपनी ऐसे कंटेंट को आपके अकाउंट से खुद रिमूव कर देगी या फिर आपका अकाउंट कुछ दिन के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा. ये जानकारी फेसबुक पॉलिसी के वार्निंग सेक्शन में दी गई है. 

पढ़ें- Facebook और Twitter के बाद चीन ने WhatsApp पर भी लगाई पाबंदी​

गलती नंबर 5 :  Poke करके परेशान करने पर
फेसबुक पर लोगों को पोक करके उन्हें परेशान करना आपकी आदत है तो इसे छोड़ दें. ऐसा करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है. 
 
facebook

गलती नंबर 6 : 200 से ज्यादा ग्रुप ज्वॉइन करने पर
फेसबुक किसी यूजर को ज्यादा से ज्यादा 200 ग्रुप्स ज्वॉइन करने की परमीशिन देता है. इससे ज्यादा ग्रुप ज्वॉइन किये तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है.

गलती नंबर 7 : न जानने वालों को रिक्वेस्ट भेजने पर
फ्रेंड रिक्वेस्ट ब्लॉक सेक्शन में ये लिखा गया है कि अगर आप ऐसे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट या गेमिंग रिक्वेस्ट भेजते हैं जिन्हें आप नहीं जानते और उन्होंने आपके खिलाफ रिपोर्ट कर दिया तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा. 

गलती नंबर 8 : दोस्तों के कहने पर 
यदि आपका कोई दोस्त गलती से आपके किसी कंटेन्ट को या तो अपमानजनक कह दे या उसे spam बता दे तो भी अकाउंट लॉक हो सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com