विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

दीवाली पर स्मार्टफोन्स खरीदने हैं तो ये हैं बेस्ट डील्स, जहां आपको मिलेगी 15 हजार तक की छूट

दीवाली के मौके पर हर किसी को स्मार्टफोन खरीदने का क्रेज होता है. होना भी लाजमी है क्योंकि फेस्टिव सीजन में फोन्स काफी सस्ते मिलते हैं.

दीवाली पर स्मार्टफोन्स खरीदने हैं तो ये हैं बेस्ट डील्स, जहां आपको मिलेगी 15 हजार तक की छूट
इन स्मार्टफोन खरीदें तो होगी 15 हजार की छूट.
नई दिल्ली: दीवाली आने वाली है और इस दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल की धूम मची है. ऑनलाइन या ऑफलाइन हर जगह सेल लगी है. गिफ्ट का भी दौर शुरू हो चुका है. खरीदारी के लिए दीवाली एक अच्छा मौका है. इसलिए हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन्स और गैजेट्स की डील्स के बारे में बताते हैं.

पढ़ें- सावधान! कोई आपको फोन करके ऐसा गलत काम तो नहीं कर रहा​
 
google pixel

Google Pixel 32GB
पिछले साल लॉन्च हुए गूगल के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की असल कीमत 57,000 रुपये है. दिवाली सेल के तहत आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से इसे 35 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसपर कैशबैक और एडिशनल डिस्काउंट्स भी दिए जाएंगे. कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में यह शानदार स्मार्टफोन है.

पढ़ें- आपके मोबाइल सिम में छिपा है सोना, ये है निकालने का तरीका​
 
redmi note 4

Redmi Note 4
इस साल का बेस्ट सेलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 दिवाली सेल के दौरान अलग अलग वेबसाइट्स पर 2 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है. 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 13,000 रुपये है, लेकिन दिवाली सेल के दौरान आप इसे 11 हजार रुपये में ही खरीद सकते हैं.

पढ़ें- अगर आप भी टॉयलेट में फोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको पढ़ना जरूरी है​
 
echo dot

Echo Dot
अमेजॉन ने इस छोटे स्मार्ट स्पीकर को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इस छोटे स्पीकर की कई खासियते हैं. यह वॉयस कमांड्स पर काम करता है. अमेजॉन ऐलेक्सा वर्चुअल ऐसिस्टेंट इसमें इन्बिल्ट है जिसके जरिए आप कई डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी असल कीमत 4,499 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे आप 3,149 रुपये में ही खरीद सकते हैं. इसके साथ एक साल तक की अमेजॉन प्राइम मेंबर्शिप भी मिलती है.

पढ़ें- ऐसा ऐप जिससे सुन पाएंगे दूसरे फोन की SECRET बातें, एक मैसेज से होगा काम​
 
macbook air

MacBook Air
Apple MacBook Air 2017 इसकी असल कीमत 77,200 रुपये है. हालांकि यह ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लगभग 58 हजार रुपये में मिलता है. दिवाली सेल के दौरान पेटीएम पर आप इसके साथ 14 हजार रुपये का कैशबैक ले सकते हैं. कैशबैक के बाद यह 43,987 रुपये का होगा. इसमें Intel Core i5 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB की एसएसडी स्टोरेज दी गई है.
 
iphone 8

iPhone 8 और iPhone 8 Plus
दोनों नए आईफोन पर दिवाली सेल के तहत भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इन दोनों स्मार्टफोन्स पर अलग अलग वेबसाइट्स और स्टोर्स पर 10 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा इन पर कैशबैक, बाइबैक और जियो का ऑफर भी मिल रहा है. इसलिए अगर दिवाली में बजट कोई समस्या नहीं है तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

iPhone 7
iPhone 7 पिछले साल लॉन्च किया गया था, लेकिन नए आईफोन के मुकाबले यह ज्यादा पुराना नहीं है. iPhone 8 का डिजाइन भी ऐसा ही है. यह एक बेहतरीन डिवाइस है और यह दिवाली सेल के तहत काफी सस्ता मिल रहा है. iPhone 7 के 32GB वैरिएंट को 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्स्चेंज ऑफर के तहत इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
 
vivo v7

Vivo V7+ 64 GB (Matte Black)
फुल व्यू डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन की असल कीमत 22,990 रुपये है. लेकिन पेटीएम मॉल पर सेल के तहत इसे आप इसे 17,104 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी खासियत इसमें दिया गया 24 मेगापिक्सल का मूनलाइट सेल्फी कैमरा है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com