विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2015

दिखने में बिल्‍कुल Apple Watch पर कीमत है 10 गुना कम

नई दिल्‍ली : मशहूर कंपनी ऐपल इंक द्वारा ऐपल वॉच लॉन्‍च किए जाने के कुछ ही समय बाद दक्षिणी चीन के शेंजेन में इस तरह की दिखने वाली घड़ियां बड़े पैमाने पर बिकनी शुरू हो गई हैं।

शेंजेन को जाली सामानों के विनिर्माण का गढ़ माना जाता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हॉकियांगबी मॉल में 'यू वॉच' या 'डी वॉच' नाम की घड़ियां बिक रही हैं, जिनकी कीमत 200 युआन (32.5 डॉलर) हैं, और जो दिखने में ऐपल की घड़ियों जैसी दिखती हैं। ऐपल की सबसे सस्ती घड़ी करीब 300 डॉलर की है। इन घड़ियों पर हालांकि ऐपल का लोगो नहीं है, लेकिन ये देखने में अमेरिकी ऐपल घड़ियों जैसी ही लगती हैं।

चीन में मिल रही इन घड़ियों पर कॉल आ सकती है। इसका उपयोग टेक्स्ट मैसेज भेजने में किया जा सकता है। इस पर संगीत बज सकता है। लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वीचैट और क्यूक्यू इनमें नहीं हैं।

कुछ विक्रेताओं ने कहा कि ये घड़ियां दिखने में अधिक ऐपल जैसी लगती हैं, काम में नहीं। ऐसी घड़ियां जनवरी से ही ऑनलाइन मिल रही हैं। मॉल के कुछ विक्रेताओं ने कहा कि बेहतर आईओएस अनुकूल किस्म वाली घड़ियां अगले महीने तक आ जाएंगी, जिनकी कीमत 400 युआन के आसपास होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐपल वाच, ऐपल इंक, आईफोन, स्‍मार्टवॉच, Apple Watch, Lookalikes, China, Smartwatch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com