अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित स्पेशल इंवेट में ऐपल ने स्मार्ट वॉच को लॉन्च किया है। यह गोल्ड समेत तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है।
ऐपल वॉच स्पोर्ट की क़ीमत 21 हज़ार 900 रुपये से शुरू हो रही है जबकि दूसरे वेरिएंट की क़ीमत 34 हज़ार 500 रुपये और तीसरे वेरिएंट ऐपल वॉच एडिशन की क़ीमत 6 लाख 27 हज़ार रुपये है।
ऐपल वॉच की बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी। शुरुआत में यह नौ देशों में बेची जाएगी, जिनमें भारत शामिल नहीं है। ऐपल की स्मार्ट वॉच में कई सारी खूबियां हैं। यह आपके आइफ़ोन के साथ सीधे कनेक्ट हो जाएगी।
स्पेशल डिजिटल टच वाली इस वॉच में कई सारे फिटनेस फीचर्स के साथ कॉल करने की सुविधा भी है। ऐपल वॉच में थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा और इसकी बैटरी लाइफ़ 18 घंटे की होगी यानी यह पूरा दिन आपका साथ दे सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं