एपल ने भारत में आईफोन की कीमतें बढ़ाईं!

नई दिल्‍ली : एपल का फोन खरीदने की चाहत रखते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा कड़वी खबर है। एपल ने अपने अपने आईफोन रेंज में आने वाले फोन्स की रीटेल कीमत भारत में बढ़ा दी हैं।

आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस मॉडल्स की कीमत में 2500 हजार रुपए का इजाफा होगा जिसका मतलब हुआ कि आईफोन 6 अब 56 हजार रुपए में मिलेगा जोकि अब तक 53500 रुपए में मिलता था। यह कीमत इसके 16जीबी वेरिएंट की है।

आईफोन 6 के 64जीबी और 128जीबी वेरिएंट की कीमत अब क्रमश: 65,000 और 74,000 रुपए होगी। 16जीबी से लैस आईफोन 6 प्लस का वेरिएंट 65 हजार रुपए होगा जबकि 64जीबी वेरिएंट की कीमत 74 हजार रुपए होगी और 128जीबी वेरिएंट 83,000 रुपए होगा।

पुराने आईफोन मॉडल्स पर भी इस प्राइस हाइक का असर पड़ेगा। 8जीबी का आईफोन 5सी 33500 रुपए का हो गया है। आईफोन 5 का 16जीबी वाला मॉडल 47 हजार का होगा। जबकि, 32जीबी वाला आईफोन का मॉडल 51500 रुपए का होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com