मुंबई: आठ बार के राष्ट्रीय विजेता और दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय टेबल टेनिस टीमों के स्वर्ण पदक जीतने से युवा खिलाड़ियों का इस बात को लेकर विश्वास बढ़ेगा कि वह भी चैंपियन बन सकते हैं.
भारत ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूष एवं महिला दोनों वर्गों की टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता. जहां पुरूष टीम ने फाइनल में नाइजीरिया को 3-0 से हराया वहीं महिला टीम ने सिंगापुर को 3-1 से शिकस्त दी.
मुंबई में जन्मे 57 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, बिल्कुल, यह सपना सच होने जैसा है. यह अकल्पनीय एवं शानदार प्रदर्शन है और मैं इसे भारतीय टीम के स्वर्णिम प्रदर्शन के तौर पर आंकता हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं