Reported by भाषा, तैराकों को राष्ट्रीय कोच प्रदीप एस कुमार से भी मदद मिलेगी जो दुबई में ही हैं. चोकशी ने कहा, ‘श्रीहरि के कोच जयराजन तैराकों के साथ जाएंगे. प्रदीप कुमार भी उसी अकादमी में हैं.’ खाड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल, नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक और रावत 400 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलंपिक का ‘बी क्वालीफिकेशन’ मार्क हासिल कर चुके हैंन