टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन ने देश के क्रिकेटप्रेमियों को खुूशी मनाने का मौका दिया है (फाइल फोटो)
आजादी के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने खेलों में अपनी उपलब्धियों से दुनिया में देश का परचम बुलंद किया है. क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम पर किए हैं. भारत में क्रिकेट को लेकर दीवानगी इस कदर है कि इसे यहां एक तरह से धर्म का दर्जा दिया जाता है. क्रिकेटप्रेमियों की एक झलक पाने के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है. क्रिकेट में टीम के शानदार प्रदर्शन पर वे उनकी जबर्दस्त हौसला अफजाई करते हैं, वहीं खराब प्रदर्शन पर अपने गुस्से का इजहार करने से भी नहीं चूकते. सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, विराट कोहली, सुनील गावस्कर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के इस देश में क्रिकेट की खुमारी मानो खत्म होने का नाम ही नहीं लेते. देश के ऐसे ही खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों के बारे में इन सवालों के जवाब देकर परखिए अपने सामान्य ज्ञान को...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं