विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2017

क्या आप अभिनेत्रियों से शादी करने वाले इन क्रिकेटरों को पहचान सकते हैं...?

आज हम आपको पांच तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनमें क्रिकेटर-अभिनेत्री की जोड़ियां दिखाई गई हैं, लेकिन क्रिकेटरों के चेहरे छिपा दिए गए हैं... आपको सिर्फ यह बताना है कि चित्र में दिख रही अभिनेत्री ने किस क्रिकेटर से शादी की थी...

क्या आप अभिनेत्रियों से शादी करने वाले इन क्रिकेटरों को पहचान सकते हैं...?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली तथा फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (फाइल फोटो)
आजकल मीडिया में चारों तरफ सिर्फ एक ही शादी की चर्चा है - भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की इटली में होने जा रही शादी, जिसका सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि शादी की ख़बर की अब तक आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है...

यह भी पढ़ें : इटली में होगी विराट-अनुष्का की शादी, रिश्तेदारों ने भी बुक कराए टिकट

बहरहाल, विराट और अनुष्का जब भी शादी के बंधन में बंधेंगे, वह पहला मौका नहीं होगा, जब कोई जाना-माना क्रिकेटर किसी फिल्म अभिनेत्री के प्यार में पड़कर सात फेरे लेगा... इससे पहले भी हमारे देश की अभिनेत्रियां क्रिकेटरों के घरों में दुल्हन बनकर पहुंचती रही हैं... इतना ही नहीं, अभिनेत्रियों का क्रिेकेटरों को दिल दे देने का सिलसिला हिन्दुस्तान की सीमाओं से परे भी जाता रहा है, और ऐसे उदाहरण भी मौजूद हैं, जहां अभिनेत्री ने अपने चहेते क्रिकेटर से शादी नहीं हो पाने के बावजूद उसके बच्चे को जन्म दिया...

यह भी पढ़ें : इसलिए 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं विराट-अनुष्का...

जी हां, टीवी तथा फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता ने '80 के दशक में वेस्ट इंडीज़ के 'धाकड़' बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स को दिल दिया था, और उनकी बेटी मसाबा की मां बनी थीं, जो आज फैशन डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं... उन दिनों में नीना गुप्ता का यह फैसला बेहद 'साहसी कदम' माना गया था, और इसके लिए उनकी आज तक तारीफ की जाती है...

यह क्विज़ भी खेलें : क्रिकेट के फिल्मी कनेक्शन से कितना वाकिफ हैं आप...?

बहरहाल, आज हम आपको पांच तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनमें क्रिकेटर-अभिनेत्री की जोड़ियां दिखाई गई हैं, लेकिन क्रिकेटरों के चेहरे छिपा दिए गए हैं... आपको सिर्फ यह बताना है कि चित्र में दिख रही अभिनेत्री ने किस क्रिकेटर से शादी की थी...
 
 


उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com