विजय मांजरेकर ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में नाबाद शतक ठोका था...
दिसंबर, 1951 में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विजय मांजरेकर आज होते, तो 86 वर्ष के होते... अपने करियर के शुरुआती छह टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेलने वाले विजय मांजरेकर ने पहले दो मैच कोलकाता और कानपुर में खेले और कुल मिलाकर तीन पारियों में 74 रन बना पाए, जिनमें कोई अर्द्धशतक तक शामिल नहीं था, लेकिन उसके बाद तीसरा टेस्ट मैच उन्होंने इंग्लैंड के लीड्स में खेला, और पहली ही पारी में 133 रन की दर्शनीय पारी खेल अपने जीवट का लोहा मनवा लिया...
अपने करियर की आखिरी पारी में नाबाद शतक ठोकने वाले विजय मांजरेकर ने वन-डे क्रिकेट के पदार्पण से बहुत पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, और फिर दुनिया को भी बहुत जल्दी, यानी सिर्फ 52 साल की उम्र में अलविदा कह गए... उनके बाद उनके पुत्र संजय मांजरेकर भी देश के लिए खेले, और अब भी कमेंट्री करते नज़र आते हैं... वह खेल के मशहूर विश्लेषकों में भी शुमार किए जाते हैं...
यह भी पढ़ें : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज़ में बने थे ये रिकॉर्ड, जो आज तक नहीं टूटे
खैर, आज हम आपसे विजय मांजरेकर के बारे में पांच सवाल पूछने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना जानते हैं...
उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...
VIDEO: BCCI ने पद्मभूषण के लिए किया MS धोनी के नाम का प्रस्ताव
अपने करियर की आखिरी पारी में नाबाद शतक ठोकने वाले विजय मांजरेकर ने वन-डे क्रिकेट के पदार्पण से बहुत पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, और फिर दुनिया को भी बहुत जल्दी, यानी सिर्फ 52 साल की उम्र में अलविदा कह गए... उनके बाद उनके पुत्र संजय मांजरेकर भी देश के लिए खेले, और अब भी कमेंट्री करते नज़र आते हैं... वह खेल के मशहूर विश्लेषकों में भी शुमार किए जाते हैं...
यह भी पढ़ें : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज़ में बने थे ये रिकॉर्ड, जो आज तक नहीं टूटे
खैर, आज हम आपसे विजय मांजरेकर के बारे में पांच सवाल पूछने जा रहे हैं, जिनके जवाब देकर आप बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना जानते हैं...
उम्मीद है, आपको यह क्विज़ पसंद आई होगी, और इसमें आपको कुछ न कुछ नया जानने को मिला होगा... इसी तरह की ढेरों अन्य क्विज़ हम आपके लिए लाते रहेंगे, सो, लगातार इन पृष्ठों पर नज़र टिकाए रखिए, और देश-दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाते रहिए...
VIDEO: BCCI ने पद्मभूषण के लिए किया MS धोनी के नाम का प्रस्ताव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं