विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

मुझे बीजिंग ओलिंपिक्स के बाद संन्यास लेने की सलाह मिली थी : पहलवान सुशील कुमार

मुझे बीजिंग ओलिंपिक्स के बाद संन्यास लेने की सलाह मिली थी : पहलवान सुशील कुमार
पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)
  • सुशील कुमार ने ओलिंपिक में पहलवानी के लिए दो पदक जीते हैं
  • बीजिंग के बाद उन्हें संन्यास की सलाह मिली थी
  • ओलिंपिक पदक के महत्व को समझा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पहलवान सुशील कुमार जिन्होंने भारत के लिये दो ओलिंपिक पदक जीते हैं - उन्होंने खुलासा किया है कि 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद उन्हें ‘शीर्ष पर रहते हुए संन्यास’ लेने की सलाह दी गयी थी। ‘माई ओलिंपिक जर्नी’ नाम की किताब में सुशील ने कहा कि उन्होंने बीजिंग ओलिंपिक के बाद संन्यास लेने के सुझावों के बावजूद खेलना जारी रखा क्योंकि उन्हें लगता था कि यह ‘शुरूआत थी, अंत नहीं।’आखिरकार चार साल बाद वह 2012 लंदन ओलिंपिक में अपने पदक का रंग बदलने में सफल रहे और दो ओलिंपिक में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय बने।

यह शुरूआत थी, अंत नहीं
सुशील ने पत्रकार दिग्विजय सिंह देव और अमित बोस द्वारा लिखी किताब में खुलासा किया है कि‘मैं बीजिंग ओलिंपिक के बाद भारत आ गया और मेरे शुभचिंतकों ने शीर्ष पर रहते हुए संन्यास लेने की सलाह दी। मैं दुविधा में पड़ गया। इतने सालों के बाद मुझे आखिरकार महसूस हुआ कि ओलिंपिक पदकधारी होने का क्या मतलब है और उस लक्ष्य को हासिल करने के लिये किस चीज की जरूरत होती है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद ही मैंने कुश्ती की बारिकियों पर पकड़ बनायी, जैसे कि किस तरह प्रतिद्वंद्वी को पकड़ना है, अलग अलग फाइट में विभिन्न तरह की तकनीकें और रणनीतियां। यह शुरूआत थी, अंत नहीं।'

सुशील ने कहा ‘मैंने अपने खेल में सुधार करना शुरू किया। मैं और जुनून और शिद्दत से अपने इस लक्ष्य में लग गया और इसके बाद परिणाम भी मिला।’ सुशील ने खुलासा किया कि शुरू में वह ओलिंपिक पदक जीतने के महत्व को नहीं समझ सके थे, जब उन्होंने बीजिंग में पदक जीता था। उन्होंने कहा ‘जब मैंने इसे जीता तो मुझे सच में इसकी महत्ता का पता नहीं था। मैं तब इस बात से वाकिफ नहीं था कि भारतीय कुश्ती में 52 साल से चला आ रहा मिथक मेरे पदक से टूट गया था।' सुशील कहते हैं 'मुझे पता चला कि केडी जाधव ने इससे पहले 1952 में ओलंपिक पदक जीता था। मैं ओलंपिक पदकधारी बनकर खुश था लेकिन जब मैं घर पहुंचा तो मुझे अपने पदक की अहमियत का पता चला।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पहलवान सुशील कुमार, बीजिंग ओलिंपिक्‍स, रियो ओलिंपिक्स 2016, नरसिंह यादव, Wrestler Sushil Kumar, Narsingh Yadav, Rio Olympics 2016, Beijing Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com