अपनी गोल्फ क्षमताओं के कारण एक अरब डॉलर कमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने 2009 में सेक्स स्कैंडल के बाद पहला बड़ा विज्ञापन करार किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सैन मार्टिन (कैलिफोर्निया):
अपनी गोल्फ क्षमताओं के कारण एक अरब डॉलर कमाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने 2009 में सेक्स स्कैंडल के बाद पहला बड़ा विज्ञापन करार किया है। वुड्स ने बुधवार को स्विट्जरलैंड की रोलैक्स कंपनी के साथ प्रायोजन अनुबंध की घोषणा की। इससे दो महीने पहले रोलैक्स की प्रतिद्वंद्वी घड़ी निर्माता कंपनी टैग हायर ने 14 बार के मेजर गोल्फ चैम्पियन वुड्स से करार तोड़ दिया था। वुड्स के सेक्स जीवन से जुड़े खुलासे होने के बाद पिछले साल उनका अपनी पत्नी एलिन नोरडेग्रेन के साथ तलाक हो गया था। इसके बाद कई बड़े प्रायोजकों ने वुड्स से नाता तोड़ लिया था, जिसमें एक्सेंचर, एटी एंड टी और जिलेट शामिल रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टाइगर वुड्स, गोल्फर, विज्ञापन