विल स्मिथ ने 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को मैड्रिड ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने पर 'मेन इन ब्लैक' ब्रांड का एक सुंदर सूट भेंट किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड:
हॉलीवुड की सफल फिल्म 'मेन इन ब्लैक' के नायक विल स्मिथ ने 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर को मैड्रिड ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब जीतने पर एक नायाब तोहफा दिया है। स्मिथ ने फेडरर को 'मेन इन ब्लैक' ब्रांड का एक सुंदर सूट भेंट किया।
स्मिथ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मेन इन ब्लैक-3' के प्रोमोशन के लिए यूरोप में हैं। इस दौरान वह रविवार को मैड्रिड ओपन फाइनल देखने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी जेडा भी थीं। मैच के दौरान स्मिथ ने दर्शकों से स्पेनिश में बात की।
मैच के बाद स्मिथ ने फेडरर को सलीके से फ्रेम किया गया एक काले रंग का सूट तोहफे में दिया। इसे लेकर फेडरर काफी खुश नजर आए। दोनों ने सेंटर कोर्ट पर फोटोग्राफरों को पोज भी दिया। उल्लेखनीय है कि फेडरर ने रविवार को खेले गए फाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 3-6, 7-5, 7-5 से हराया।
स्मिथ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मेन इन ब्लैक-3' के प्रोमोशन के लिए यूरोप में हैं। इस दौरान वह रविवार को मैड्रिड ओपन फाइनल देखने पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी जेडा भी थीं। मैच के दौरान स्मिथ ने दर्शकों से स्पेनिश में बात की।
मैच के बाद स्मिथ ने फेडरर को सलीके से फ्रेम किया गया एक काले रंग का सूट तोहफे में दिया। इसे लेकर फेडरर काफी खुश नजर आए। दोनों ने सेंटर कोर्ट पर फोटोग्राफरों को पोज भी दिया। उल्लेखनीय है कि फेडरर ने रविवार को खेले गए फाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 3-6, 7-5, 7-5 से हराया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं