फाइल फोटो
- भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी च
- अभिषेक के मैच के आखिरी क्षणों में किया खिताबी गोल
- पंकज कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ढाका:
अभिषेक के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 5-4 से हराकर अंडर-18 एशिया कप पुरुष हाकी टूर्नामेंट का खिताब जीता. भारत ने इस जीत से टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. तब भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला और आज भी दर्शकों ने खेल का भरपूर आनंद उठाया लेकिन आखिर में भारत चैंपियन बनने में सफल रहा.
भारत ने तेजतर्रार शुरूआत की और कुछ अच्छे मूव बनाए. इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में बांग्लादेश ने जवाबी हमले करके अपनी जीत सुनिश्चित की थी और भारत ने उसे ध्यान में रखते हुए इस बार अधिक सतर्कता बरती. भारत को छठे मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर गोल नहीं हो पाया. बांग्लादेश ने जवाबी हमले के लिए इंतजार किया और ऐसे एक मौके पर उसने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया.
भारतीय गोलकीपर पंकज कुमार राजक ने शुरू में शॉट रोक दिया लेकिन एम रोमन सरकार रिबाउंड पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहे. शिवम आनंद ने भारत को बराबरी दिलाई. उन्होंने बांग्लादेश के दो रक्षकों को छकाकर रिवर्स फ्लिक से गोल किया. भारत को पहले हाफ एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह भी बेकार गया. दूसरी तरफ बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद मोहसिन ने गोल करके मध्यांतर तक मेजबान टीम को 2-1 से आगे रखा.
ऐसे में जबकि मैच टाईब्रेकर की तरफ बढ़ रहा था तब इबुंगो सिंह कोंजेंगबाम ने भारत को बढ़त दिला दी लेकिन मेहताब हुसैन ने 64वें मिनट में बांग्लादेश को फिर से बराबरी दिला दी. भारत ने आखिरी क्षणों में गोल करने के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास किए और इसका उसे फायदा भी मिला जब अभिषेक ने हूटर बजने से कुछ सेकेंड पहले गोल करके
भारत को खिताब दिलाया. भारत के हार्दिक सिंह को मैन ऑफ द मैच और पंकज कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने तेजतर्रार शुरूआत की और कुछ अच्छे मूव बनाए. इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में बांग्लादेश ने जवाबी हमले करके अपनी जीत सुनिश्चित की थी और भारत ने उसे ध्यान में रखते हुए इस बार अधिक सतर्कता बरती. भारत को छठे मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर गोल नहीं हो पाया. बांग्लादेश ने जवाबी हमले के लिए इंतजार किया और ऐसे एक मौके पर उसने अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया.
भारतीय गोलकीपर पंकज कुमार राजक ने शुरू में शॉट रोक दिया लेकिन एम रोमन सरकार रिबाउंड पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहे. शिवम आनंद ने भारत को बराबरी दिलाई. उन्होंने बांग्लादेश के दो रक्षकों को छकाकर रिवर्स फ्लिक से गोल किया. भारत को पहले हाफ एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह भी बेकार गया. दूसरी तरफ बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद मोहसिन ने गोल करके मध्यांतर तक मेजबान टीम को 2-1 से आगे रखा.
ऐसे में जबकि मैच टाईब्रेकर की तरफ बढ़ रहा था तब इबुंगो सिंह कोंजेंगबाम ने भारत को बढ़त दिला दी लेकिन मेहताब हुसैन ने 64वें मिनट में बांग्लादेश को फिर से बराबरी दिला दी. भारत ने आखिरी क्षणों में गोल करने के लिए अपनी तरफ से भरसक प्रयास किए और इसका उसे फायदा भी मिला जब अभिषेक ने हूटर बजने से कुछ सेकेंड पहले गोल करके
भारत को खिताब दिलाया. भारत के हार्दिक सिंह को मैन ऑफ द मैच और पंकज कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम बांग्लादेश, हॉकी इंडिया, एशिया कप पुरुष हाकी टूर्नामेंट, भारतीय गोलकीपर पंकज कुमार, हार्दिक सिंह, अभिषेक, मेहताब हुसैन, India Vs Bangladesh, Hockey Match, Under-18 Asia Cup Hockey Tournament, Maulana Bhashani Stadium, Hardik Singh, Under -18 Hockey Asia Cup