लगातार दो मुकाबले जीतकर चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली वॉरियर्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू:
लगातार दो मुकाबले जीतकर चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली दक्षिण अफ्रीका की वॉरियर्स टीम का मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ शनिवार को होगा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला ग्रुप-बी का यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। वॉरियर्स ने अपने पहले मुकाबले में आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात दी थी जबकि दूसरे मुकाबले में उसने साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स को 50 रनों से हराया था। वॉरियर्स के दो मैचों में चार अंक है और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है। नाइट राइडर्स टीम अब तक तीन मुकाबला खेल चुकी है जिनमें से दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मुकाबला जीतने में वह सफल रही है। नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में बैंगलोर को नौ विकेट से हराया था हालांकि इस जीत के बावजूद उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए वॉरियर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को हरहाल में जीतना होगा। दो अंक लेकर नाइट राइडर्स अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। वॉरियर्स के कप्तान जोहान बोथा को सलामी बल्लेबाज जोन-जोन स्मट्स से इस मुकाबले में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। स्मट्स ने रेडबैक्स के खिलाफ 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा एश्वेल प्रिंस, कोलिन इंग्रैम, मार्क बाउचर और स्वयं बोथा टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे जबकि लोनवाबो त्सोत्सोबे, रस्टी थेरॉन और वायने पार्नेल तेज गेंदबाजी आक्रमण सम्भालेंगे। स्पिन की कमान बोथा बौर निकी बोए के हाथों में होगी। दूसरी ओर, बैंगलोर पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गम्भीर खिताब जीतने का सपना संजोने लगे हैं। गम्भीर का कहना है कि यदि उनकी टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह खिताब के नजदीक पहुंच जाएगी। नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज जैक्स कैलिस और ब्रैड हेडिन शानदार फॉर्म में हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने बैंगलोर के खिलाफ पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की थी। इस मुकाबले में गम्भीर ने नाबाद 55 रन बनाए थे। गम्भीर की मानें तो उनके गेंदबाज मैच के अंतिम के कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं जो उनके लिए चिंता का विषय है। ऐसे में गम्भीर की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को मजबूत करने की होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वॉरियर्स, नाइट राइडर्स, उम्मीद