वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। सहवाग की वापसी हुई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
वेस्टइंडीज के खिलाफ छह नवम्बर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को जगह नहीं मिली है वहीं आर. अश्विन, राहुल शर्मा, अजिंक्य रहाने, उमेश यादव और वरुण एरॉन को पहली बार टेस्ट में मौका मिला है। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गम्भीर और युवराज सिंह की वापसी हुई है। इंग्लैंड दौरे पर गई टीम से बिल्कुल अलग इस टीम में स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अश्विन, प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा के कंधों पर होगी जबकि तेज गेंदबाजी का भार उमेश यादव और वरुण एरॉन उठाएंगे। इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना की जगह विराट कोहली को जगह दी गई है। टीम इस प्रकार है : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, आर. अश्विन, प्रज्ञान ओझा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, विरोट कोहली, वरुण एरॉन, अजिंक्य रहाने और राहुल शर्मा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेस्टइंडीज़, टेस्ट, टीम इंडिया