स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर. (फाइल फोटो)
- फेडरर ने स्पेन के रोर्बटो बतिस्ता अगुट को 6-4, 6-4 से हराया
- सेमीफाइनल में फेडरर की भिड़ंत नीदरलैंड के रोबिन हासे से होगी
- फेडरर ने इससे पहले 2012 के डेविस कप में हासे को हराया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मांट्रियल:
मांट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में स्विस स्टार रोजर फेडरर का विजयी अभियान जारी है. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने स्पेन के रोर्बटो बतिस्ता अगुट पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की और सत्र के अपने छठे खिताब के करीब पहुंच गए.
यह भी पढ़ें : चाहकर भी आंसू नहीं रोक पा रहे थे रोजर फेडरर, बार-बार तौलिए से पोछ रहे थे चेहरा
अंतिम-4 में हासे से भिड़ेंगे फेडरर
फेडरर ने पांच ऐस जमाए. उन्होंने दो डबल भी फॉल्ट किए, लेकिन मैच पर दबदबा बनाते हुए 68 मिनट तक चले मुकाबले में 25 में से 21 अंक अपने नाम किए. अब सेमीफाइनल में उनका सामना नीदरलैंड के रोबिन हासे से होगा. हासे ने डिएगो श्वाट्र्जमैन को 4-6, 6-3, 6-3 को शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनाई है. फेडरर अपने करियर में महज दूसरी बार हासे से भिड़ेंगे. इससे पहले वह 2012 में डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में हुई भिड़ंत में उन्होंने 6-1, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने स्विस स्टार रोजर फेडरर का 'अनोखा' फोटो शेयर किया.. क्या आपने देखा?
वीडियो : ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर की खिताबी जीत
खिताब की ओर बढ़ाया कदम
फेडरर का सत्र में एक और खिताब जीतने का मौका बढ़ गया है. शीर्ष वरीय राफेल नडाल को गुरुवार को कनाडा के डेनिस शापोवालोव से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें : चाहकर भी आंसू नहीं रोक पा रहे थे रोजर फेडरर, बार-बार तौलिए से पोछ रहे थे चेहरा
अंतिम-4 में हासे से भिड़ेंगे फेडरर
फेडरर ने पांच ऐस जमाए. उन्होंने दो डबल भी फॉल्ट किए, लेकिन मैच पर दबदबा बनाते हुए 68 मिनट तक चले मुकाबले में 25 में से 21 अंक अपने नाम किए. अब सेमीफाइनल में उनका सामना नीदरलैंड के रोबिन हासे से होगा. हासे ने डिएगो श्वाट्र्जमैन को 4-6, 6-3, 6-3 को शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनाई है. फेडरर अपने करियर में महज दूसरी बार हासे से भिड़ेंगे. इससे पहले वह 2012 में डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में हुई भिड़ंत में उन्होंने 6-1, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने स्विस स्टार रोजर फेडरर का 'अनोखा' फोटो शेयर किया.. क्या आपने देखा?
वीडियो : ऑस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर की खिताबी जीत
खिताब की ओर बढ़ाया कदम
फेडरर का सत्र में एक और खिताब जीतने का मौका बढ़ गया है. शीर्ष वरीय राफेल नडाल को गुरुवार को कनाडा के डेनिस शापोवालोव से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं