एयर इंडिया, मुंबई ने गत विजेता इंडियन ऑयल, मुंबई को चार के मुकाबले दो गोल से हराकर राष्ट्रीय सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जालंधर:
एयर इंडिया, मुंबई ने गत विजेता इंडियन ऑयल मुंबई को चार के मुकाबले दो गोल से हराकर राष्ट्रीय सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। स्टार खिलाडी धनराज पिल्लई के बगैर मैदान पर उतरी एयर इंडिया की टीम के जीत के हीरो रहे राहुल शिल्पकार ने तीन गोल दागे। जालंधर के बर्लटन पार्क स्थित ओलंपियन सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच टूर्नामेंट के दो दिग्गज टीम इंडियन ऑयल मुंबई और एयर इंडिया मुंबई के बीच खेला गया। इस मैच के पहले हाफ में एयर इंडिया की टीम 1-0 से पीछे थी और पूरे हाफ में इंडियन ऑयल ने अपना दबदबा बनाये रखा। दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के बाद एयर इंडिया पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी और राहुल शिल्पकार के शानदार खेल की बदौलत पिछले साल की हार का बदला चुका लिया। एयर इंडिया की ओर से राहुल के अलावा एक अन्य गोल जोगा सिंह ने किया। दूसरी ओर इंडियन ऑयल की ओर से पहला गोल धर्मवीर सिंह ने किया, जबकि दूसरा गोल अफ्फान युसूफ ने किया, जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ साथ ढ़ाई लाख रुपये और एक क्विंटल बादाम पुरस्कार के रूप में मिला, जबकि उप विजेता को डेढ़ लाख रुपये नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री तीक्षण सूद ने सुरजीत हॉकी सोसाइटी को 10 लाख रुपये मदद देने की घोषणा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट, एयर इंडिया, इंडियन ऑयल