फार्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर ने खुद के संन्यास लेने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह 2012 में मर्सिडीज के साथ रेसिंग करेंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
फार्मूला वन ड्राइवर माइकल शूमाकर ने खुद के संन्यास लेने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह 2012 में मर्सिडीज के साथ रेसिंग करेंगे। सात बार के विश्व चैम्पियन ड्राइवर ने 20 साल पहले रेसिंग में आगाज किया था और अब वह 42 वर्ष के हो चुके हैं। अभी तक सत्र में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिससे उनके संन्यास लेने की अटकलें चल रही हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी अभी रेसिंग छोड़ने की कोई योजना नहीं है। जर्मनी के महान ड्राइवर के अनुबंध का एक वर्ष बाकी है और उन्हें टीम के प्रमुख नोरबर्ट हॉग का समर्थन भी प्राप्त है। मर्सिडीज की वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, कुछ मजाकिया अफवाहों और गलत खबरों के बावजूद मैं कह रहा हूं कि आप मुझे 2012 में रेसिंग करते देखेंगे। भले ही आप इसे पंसद करें या नहीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शूमाकर, संन्यास, फार्मूला वन रेस