महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुषों के युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शंघाई:
भारत के दिग्गज टेनिस स्टार महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुषों के युगल मुकाबलों के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पेस-भूपति की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के थॉमस बालूची की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया। पहले दौर में बाई हासिल करने वाली इस जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के क्रिस्टोफर कास और आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शंघाई, मास्टर्स, टेनिस, सेमीफाइनल, पेस, भूपति