विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2011

शंघाई मास्टर्स : रॉडिक, टोमिच अगले दौर में

अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी एंडी रॉडिक और आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच अपने-अपने मुकाबले जीतकर एटीपी शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शंघाई: विश्व के 15वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी एंडी रॉडिक और आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच अपने-अपने मुकाबले जीतकर एटीपी शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं। टूर्नामेंट के 10वीं वरीयता प्राप्त रॉडिक ने सोमवार को पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के येन-सून लू को 6-2, 3-6, 6-2 से शिकस्त दी। गैर वरीयता प्राप्त टोमिच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 7-6(5), 6-7(4), 6-3 से मात दी वहीं एक अन्य मुकाबले में अर्जेटीना के डेविड नलबैंडियन ने अर्नेस्ट गुल्बिस को 7-5, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शंघाई, रॉडिक, Shangahi, Rodik
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com