श्रीलंकाई क्रिकेट पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने दोहरे शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के गुजरे जमाने के बल्लेबाज वॉली हेमंड को पीछे छोड़ दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अबू धाबी:
श्रीलंकाई क्रिकेट पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने दोहरे शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के गुजरे जमाने के बल्लेबाज वॉली हेमंड को पीछे छोड़ दिया है। संगकारा के नाम आठ दोहरे शतक हो गए हैं जबकि हेमंड ने सात दोहरे शतक लगाए हैं। संयुक्त अरब अमीरात के शहर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शनिवार को संगकारा 200 रन का आंकड़ा पार करते ही हेमंड से आगे निकल गए। संगकारा टेस्ट मैचों में सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम सबसे अधिक 12 दोहरे शतक हैं जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा नौ दोहरे शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोहरा शतक लगाने के मामले में संगकारा वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ियों के बीच पहले स्थान पर हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में भारत के वीरेंद्र सहवाग (6), श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (6), सचिन तेंदुलकर (6), रिकी पोंटिंग (5), राहुल द्रविड़ (5), ग्रीम स्मिथ (4), केविन पीटरसन (4) और क्रिस गेल के नाम तीन दोहरे शतक हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संगकारा, दोहरा शतक, हेमंड