भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज में आसान ड्रॉ मिला है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज में आसान ड्रॉ मिला है। सायना महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर में बुधवार को थाईलैंड की पोर्नटीप बरानापरासेरटसक से भिड़ेंगी। इससे पहले, विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना और 11वीं वरीयता प्राप्त पोर्नटीप अब तक तीन बार आमने-सामने हुई हैं जिनमें तीनों बार सायना ने बाजी मारी है। ऐसे में आंकड़े सायना के पक्ष में हैं। सायना और पोर्नटीप के बीच पहली भिड़ंत पिछले वर्ष एशियाई चैम्पियनशिप के दौरान हुई थी जिसमें सायना ने जीत दर्ज की थी। सायना और पोर्नटीप वर्ष 2009 में मेलेशिया ओपन ग्रां पी और चीनी ताइपे ग्रां पी में आमने-सामने हुईं थीं, जिनमें दोनों बार सायना ने जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर, इसी दिन पुरुष वर्ग में अजय जयराम का सामना इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा वहीं महिला युगल वर्ग में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी कोर्ट पर उतरेगी जबकि मिश्रित युगल वर्ग में गुट्टा और वी. दीजू की जोड़ी का सामना जर्मनी की जोड़ी से होगा। पुरुपल्ली कश्यप पहले दौर में विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त ली चोंग वेई से भिड़ेंगे। एकल वर्ग में आनंद पवार, आरएमवी गुरुसाई दत्त और युगल वर्ग में रुपेश कुमार और सनावे थॉमस की जोड़ी मंगलवार को क्वालीफाईंग मुकाबले में उतरेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेनमार्क, बैडमिंटन, सायना, ड्रॉ