विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2017

रोजर फेडरर ने वावरिंका को हराकर पांचवीं बार इंडियन वेल्स खिताब जीता

रोजर फेडरर ने वावरिंका को हराकर पांचवीं बार इंडियन वेल्स खिताब जीता
रोजर फेडरर इससे पहले चार बार इंडियन वेल्स खिताब जीत चुके थे (फाइल फोटो)
  • फेडरर ने 5वीं बार जीता ATP इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट
  • जीत के साथ फेडरर ने नोवाक जोकोविच के 5 खिताब की बराबरी की
  • फेडरर ने जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन में 18वां ग्रैंडसलैम खिताब जीता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंडियन वेल्स (अमेरिका): रोजर फेडरर ने स्टेन वावरिंका को 6-4, 7-5 से हराकर रिकार्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता. पिछले साल घुटने के आपरेशन के कारण बाहर हुए फेडरर ने वापसी करते हुए जनवरी में आस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना 18वां ग्रैंडसलैम खिताब जीता था.

आल स्विस फाइनल में जीत के साथ फेडरर ने यहां नोवाक जोकोविच के पांच खिताब की बराबरी की. इससे पहले फेडरर ने यहां 2004, 2005, 2006 और 2012 में खिताब जीता था.

ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने बीएनपी परिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था. क्वार्टर फाइनल में किर्गियोस का सामना स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से होना था, इसके बाद रोजर फेडरर सेमीफाइनल में पहुंच गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के 21 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी किर्गियोस को विषाक्त भोजन के कारण स्वास्थ्य समस्या हुई, जिसके कारण उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया. हालांकि, यह फैसला किर्गियोस के लिए आसान नहीं था.

किर्गियोस ने कहा, "फिलहाल हमें लग रहा है कि यह (स्वास्थ्य) समस्या भोजन विषाक्तता के कारण हुई. मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि कुछ और न हो."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोजर फेडरर, Roger Federer, इंडियन वेल्स एटीपी, Indian Wells Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com