विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

मुश्किलों के बावजूद भव्य होंगे रियो के खेल : IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक

मुश्किलों के बावजूद भव्य होंगे रियो के खेल : IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक
अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद के अध्यक्ष थॉमस बाक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ब्राजील में चल रहे राजनीतिक और आर्थिक संकट के बावजूद अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक का मानना है कि चार महीने बाद होने वाले दुनिया के सबसे बड़े ओलिंपिक खेलों की भव्यता में कोई कमी नहीं आएगी।

लुसान में स्पोर्टअकॉर्ड कनवेन्शन में आईओसी के प्रमुख थॉमस बाक ने कहा, "हमें मालूम है कि ब्राजील के राजनीतिक और आर्थिक संकट की वजह से आखिरी तैयारियों को लेकर चुनौती बढ़ी रहेगी।" लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कोई शक नहीं है कि रियो में होने वाले 31वें ओलिंपिक खेल शानदार होंगे।

'ब्राजील के लोगों का पूरा समर्थन हासिल'
5 से 21 अगस्त तक रियो में होने वाले ओलिंपिक खेलों को लेकर बाक ने जोर देकर कहा कि इन खेलों को ब्राजील के लोगों का समर्थन हासिल है। इसके अलावा आयोजक ओलिंपिक परिवार और खेल की दुनिया से भी सहयोग का भरोसा कर सकते हैं, इसलिए खेलों की कामयाबी को लेकर कोई शक नहीं है।

'एंटी डोपिंग सिस्टम को और मजबूत किया गया'
इस दौरान 62 साल के आईओसी अध्यक्ष बाक ने डोपिंग से लड़ने का अपना संकल्प भी दुहराया और कहा कि आईओसी ने वर्ल्ड एंटी डोपिंग सिस्टम को मजबूत किया है, ताकि बेदाग एथलीटों का बचाव किया जा सके और खेलों पर उंगलियां उठने से बचाया जा सके।

इस बीच ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ ने भी भरोसा दिलाया कि रियो ओलिंपिक्स की तैयारी वक्त पर पूरी हो जाएगी। उन्होंने ये भी कहा खेलों की तैयारी तय योजना से थोड़ी पहले ही पूरी हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टाइगर वुड्स की कार पलटी, पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी, ऑपरेशन हुआ
मुश्किलों के बावजूद भव्य होंगे रियो के खेल : IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Next Article
वर्ल्डकप क्वालीफायर में भारत ने एशियाई चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com