एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे एकदिवसीय लीग मुकाबले में इंडिया रेड टीम ने इंडिया ग्रीन टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर:
जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर मंगलवार को एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी के दूसरे एकदिवसीय लीग मुकाबले में इंडिया रेड टीम ने इंडिया ग्रीन टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया। इस तरह इंडिया रेड ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंडिया ग्रीन टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.5 ओवर में 170 रन बनाकर आलआउट हो गई। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड ने रात्रि भोजनकाल तक आठ ओवरों की समाप्ति पर बिना कोई विकेट गंवाए 45 रन बना लिए है। लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हो गई और आठ ओवर का खेल नष्ट हो गया। बारिश थमने के बाद जब खेल शुरू हुआ तो रेड टीम को 42 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उसने 29 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इंडिया रेड टीम की ओर से अभिनव मुकुंद 70 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए जबकि 53 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। अंबाती रायडू 16 और यूसुफ पठान सात रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले, यूसुफ पठान (25/4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया रेड टीम ने इंडिया ग्रीन टीम को 170 रनों पर आउट कर दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ग्रीन टीम की ओर से रोबिन उथप्पा ने 56, श्रीकांत अनिरुद्ध ने 37 और मोहम्मद कैफ ने 29 रनों का योगदान दिया। उथप्पा 100 रन के कुल योग पर आउट हुए थे। इसके बाद उसके सभी 10 बल्लेबाज 70 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए। इंडिया रेड की ओर से पठान के अलावा जलज सक्सेना और टी. सुधिरेंद्र ने दो-दो विकेट लिए। पीयूष चावला को एक सफलता मिली। पारी की शुरुआत करने उतरे उथप्पा ने 47 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया। अनिरुद्ध ने 51 गेंदों पर छह चौके जड़े। कैफ ने 54 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। तिरुमालासेत्ती सुमन (0), मोहनीश मिश्रा (2) और कप्तान हरभजन सिंह (0) ने निराश किया। इंडिया ग्रीन टीम की हरभजन सिंह के हाथों में है जबकि इंडिया रेड के कप्तान गौतम गम्भीर हैं। इंडिया रेड टीम सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में अभिनव मुकुंद के शानदार नाबाद शतक की बदौलत इंडिया ब्ल्यू को हरा चुकी है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए नियम लागू हो चुके हैं। इन नियमों के मुताबिक गेंदबाजी करने वाली टीम को प्रत्येक छोर से गेंदबाजी के लिए अलग-अलग गेंद मिलेगी। साथ ही साथ चोटिल होने की स्थिति में बल्लेबाज रनर की सेवा नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा बैटिंग पावरप्ले 16वें और 40वें ओवर के बीच ही लिया जा सकेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन