ईडेन पार्क में खेले गए खिताबी मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने फ्रांस को रोमांचक मुकाबले में 8-7 से पराजित किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ऑकलैंड:
न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर रग्बी विश्व कप पर कब्जा कर लिया। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, रविवार को ईडेन पार्क में खेले गए खिताबी मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने फ्रांस को रोमांचक मुकाबले में 8-7 से पराजित किया। 24 वर्ष बाद न्यूजीलैंड पहली बार विश्व चैम्पियन बना है। वर्ष 1987 में पहली बार रग्बी विश्व कप खेला गया था। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही संस्करण में फ्रांस को हराकर खिताब जीता था। फ्रांसीसी टीम अंतिम बार वर्ष 1999 में फाइनल में पहुंची थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उल्लेखनीय है कि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को 20-6 से हराया था जबकि फ्रांस ने वेल्स को 9-8 से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। फ्रांस की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रग्बी, विश्व कप, न्यूजीलैंड, चैम्पियन