विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

प्रोफेशनल बॉक्सिंग : बेपरवाह विजेंदर सिंह अपने चौथे मुकाबले के लिए हो रहे हैं बेताब

प्रोफेशनल बॉक्सिंग : बेपरवाह विजेंदर सिंह अपने चौथे मुकाबले के लिए हो रहे हैं बेताब
विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रोफेशनल बॉक्सिंग के नए स्टार विजेंदर सिंह अपनी चौथी फाइट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं और 12 मार्च को हंगरी के एलेक्ज़ेन्डर होरवाथ से भिड़ने को तैयार हैं। पिछले तीन मुकाबले जीतकर विजेंदर के हौसले भी बुलंद हैं और जानकार और उनके फैन्स मानते हैं कि अगली तीन-चार फाइट्स में उनको ज्यादा मुश्किल नहीं पेश आनी चाहिए।

विजेंदर जून में भारत में होने वाले WBO एशिया के खिताबी मैच के लिए अपनी सहमति दिखा चुके हैं। उस खास खिताबी मुकाबले के लिहाज से भी विजेंदर की इंग्लैंड में होने वाली फाइट की अहमियत बढ़ गई है। इस मिडिलवेट चैंपियन ने अब तक अपनी सभी तीन फाइट्स नॉकआउट के जरिये जीती हैं।

30 साल के विजेंदर को उनके चौथे मुकाबले के बाद पांचवें मैच के लिए भी जल्दी ही तैयार होना होगा, जो चौथे मैच के करीब तीन हफ़्ते बाद लंदन में ही आयोजित होना है।

चौथे मैच में विजेंदर जिन 20 साल के एलेक्ज़ेन्डर होरवाथ से भिड़ने वाले हैं, उन्होंने अपने 7 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, लेकिन विजेंदर इनसे बेपरवाह नजर आते हैं। वो मानते हैं कि एलेक्ज़ेन्डर के पास अनुभव थोड़ा ज्यादा है, लोकिन वो यह भी कहते हैं कि उनके मुक्कों की ताकत के सामने एलेक्ज़ेन्डर ज्यादा देर टिक नहीं पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रोफेशनल बॉक्सिंग, विजेंदर सिंह, एलेक्ज़ेन्डर होरवाथ, Alexander Horvath, Professional Boxing, Vijender Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com