ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त बना ली।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलंबो:
बेट्र ली और जेवियर डोहर्टी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की निर्णायक बढ़त बना ली। ली (15 रन पर चार विकेट) की तूफानी गेंदबाजी और मैन ऑफ द मैच डोहर्टी (28 रन पर चार विकेट) के फिरकी के जादू के सामने श्रीलंका ने अपने अंतिम आठ विकेट 37 रन जोड़कर गंवा दिए जिससे टीम 38.4 ओवर में केवल 132 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 53 रन की पारी खेलने के अलावा एक अन्य पूर्व कप्तान कुमार संगकारा (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रन भी जोड़े। इन दोनों के अलावा केवल कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाज शान मार्श की 71 रन की पारी की बदौलत 22 ओवर शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ली, डोहर्टी, गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया