विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2011

सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी मुम्बई

मुम्बई इंडियंस चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से उतरेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम मुम्बई इंडियंस चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में रविवार को आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से चेपक स्थित एमए चिदम्बरम स्टेडियम में उतरेगी। मुम्बई ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीन मैचों में पांच अंक लेकर मुम्बई अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए हुए है। एनएसडब्ल्यू ने दो मुकाबले खेले हैं जिनमें एक में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो अंक लेकर एनएसडब्ल्यू टीम अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज के साथ खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मुकाबले में मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन बनाए थे जिनमें केरोन पोलार्ड के सर्वाधिक 58 रन शामिल थे जबकि सरुल कंवर ने 45 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बारिश के कारण दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया। ऐसे में एनएसडब्ल्यू के खिलाफ भी मुम्बई के कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिह को आइडेन ब्लीजार्ड, पोलार्ड, कंवर और एंड्रयू सायमंड्स से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद होगी। लसिथ मलिंगा, अबू नेचिम अहमद, जेम्स फ्रेंकलिन और स्वयं हरभजन किसी भी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने को तैयार हैं। दूसरी ओर, अपना दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाफ सुपर ओवर में जीतने के बाद एनएसडब्ल्यू के हौंसले बुलंद हैं। एनएसडब्ल्यू टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शेन वॉटसन के कंधों पर होगी। मध्यक्रम में डेनियल स्मिथ, कप्तान साइमन कैटिच, स्टीवन स्मिथ और मोजेज हेनरिक्स टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। गेंदबाजी में हेनरिक्स के अलावा स्टीव ओ' कीफ और पैट्रिक कुमिंस से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेमीफाइनल, मुम्बई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com