आईपीएल के अंतर्गत सोमवार को नेहरू स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से पराजित कर दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोच्चि:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत सोमवार को नेहरू स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में कोच्चि टस्कर्स केरल ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से पराजित कर दिया। कोच्चि ने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में यह दूसरी जीत दर्ज की है। ब्रेंडन मैक्लम को 33 गेंदों में 47 रन बनाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। बारिश से बाधित मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। बारिश की वजह से मैच 20 के बजाय 17 ओवर का कर दिया गया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोच्चि की टीम ने 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए। कोच्चि की ओर से ब्रेंडन मैक्लम ने 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पार्थिव पटेल ने 34 रनों का योगदान दिया। कोच्चि का पहला विकेट माहेला जयवर्धने के रूप में पांचवे ओवर में गिरा। उन्होंने 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए। ब्रेंडन मैक्लम 33 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्बी मोर्केल के हाथों कैच आउट हुए। पार्थिव पटेल 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। ब्रैड हॉज 19 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की ओर से रविचंद्रन अश्विन को दो और डग बोलिंगर को एक सफलता हासिल हुई। इससे पहले चेन्नई की पारी के नौवें ओवर में बारिश की वजह से खेल कुछ देर रोकना पड़ा। खेल जब दोबारा शुरू हुआ तो इसे 20 ओवर के बजाय 17 ओवर का कर दिया गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने अर्द्धशतक (50), मुरली विजय ने 28, एस. बद्रीनाथ ने 19 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट 11 रन के कुल योग पर गिर गया। रुद्र प्रताप सिंह ने सलामी बल्लेबाज माइकल हसी को आठ रन के व्यक्तिगत योग पर पवेलियन लौटाया। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले हसी ने 10 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। वह रुद्र की गेंद पर विकेट के पीछे पार्थिव पटेल के हाथों लपके गए। इसके बाद विजय का विकेट 48 रन के कुल योग पर गिरा। विजय ने 18 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 28 रन बनाए। एस. बद्रीनाथ 14वें ओवर में एक चौके की मदद से 19 रन के निजी योग पर गोमेज की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। सुरेश रैना 16वें ओवर में 40 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर रन आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी 14, एल्बी मोर्कल नौ रन बनाकर नाबाद रहे। कोच्चि की ओर से रुद्रप्रताप सिंह, थिसिरा परेरा और गोमेज को एक-एक सफलता मिली। इस मैच से पहले सुपर किंग्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, कोच्चि ने तीन मुकाबले खेले हैं। उसे एक में जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। कोच्चि ने बीते शुक्रवार को मुम्बई इंडियंस को आठ विकेट से हराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोच्चि टस्कर्स, टॉस, गेंदबाजी