कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
लक्ष्मीपति बालाजी की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के कौशल की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। रॉयल्स के सिर्फ 82 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने कप्तान गौतम गंभीर (नाबाद 35) और मनोज तिवारी (नाबाद 30) की उम्दा पारियों और दोनों के बीच नाबाद 54 रन की साझेदारी की मदद से 13.5 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाकर मैच जीत लिया। गंभीर ने 35 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे जबकि तिवारी ने 26 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का जड़ा। इस जीत के बाद केकेआर चार मैचों में तीन जीत से छह अंक जुटाकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि रॉयल्स चार मैचों में दो जीत से चार अंक जुटाकर पांचवें स्थान पर है। रॉयल्स के खिलाफ केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत है। उसने 15 अप्रैल को जयुपर में भी इस टीम को नौ विकेट से हराया था। इससे पहले बालाजी (15 रन पर तीन विकेट) और साकिब अल हसन (21 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से नाइट राइडर्स ने रॉयल्स की टीम को सिर्फ 15.2 ओवर में 81 रन पर ढेर कर दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज जाक कैलिस (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने पिछले तीन मैचों में अर्द्धशतक जड़े थे। वह शान टैट की शार्ट गेंद को पुल करने के प्रयास में रोस टेलर के हाथों लपके गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाइट राइडर्स, टॉस, गेंदबाजी