हॉज के चार विकेट और 17 गेंद में 33 रन की आक्रामक पारी की बदौलत कोच्चि टस्कर्स केरल ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इंदौर:
ब्रैड हॉज के चार विकेट और 17 गेंद में 33 रन की आक्रामक पारी की बदौलत कोच्चि टस्कर्स केरल ने आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है। हॉज की अगुवाई में कोच्चि के गेंदबाजों ने पहले रॉयल्स को 97 रन पर समेट दिया। इसके बाद जीत का लक्ष्य 7.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। हॉज 17 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पार्थिव पटेल ने 14 गेंद में 21 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 12 गेंद में 29 रन बनाए जिसमें एक चौका और चार छक्के लगाए। पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हारने वाली कोच्चि के इस जीत के बाद 13 मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं शेन वार्न की राजस्थान रॉयल्स 13 मैच में 11 अंक लेकर उससे एक पायदान पीछे है। आसान लक्ष्य मिलने के बावजूद कोच्चि के बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की। शान टैट के पहले ही ओवर में मैकुलम और कप्तान महेला जयवर्धने ने एक छक्का और दो चौके लगाए। चौथी ही गेंद पर मैकुलम हालांकि बाल-बाल बच गए क्योंकि स्टम्प बिखेरने वाली यह गेंद नो-बॉल थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोच्चि टस्कर्स, टॉस, गेंदबाजी