वारियर्स ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से शिकस्त दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चण्डीगढ़:
युवराज सिंह की पुणे वारियर्स को जिस जीत का लंबे समय से इंतजार था वह उसे पंजाब की धरती पर मिल गई। वारियर्स ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से शिकस्त दी। पंजाब द पुत्तर युवराज ने जिस पीसीए स्टेडियम से अपना करियर आगे बढ़ाया वह उनके लिए भाग्यशाली रहा। यह अलग बात है कि उनकी टीम को लगातार सात हार और नाकआउट की दौड़ से बाहर होने के बाद जीत मिली है। लेकिन इससे युवराज ने अपनी पिछली टीम किंग्स इलेवन के समीकरण जरूर बिगाड़ दिए हैं। किंग्स इलेवन मैच में शुरू से ही किसी भी समय रंग में नहीं दिखा और पहले बल्लेबाजी करके वह आठ विकेट पर 119 रन ही बना पाया। पुणे ने 17.1 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन का लक्ष्य हासिल किया। पुणे के अब दस मैच में छह अंक हैं और वह आठवें स्थान पर आ गया है। पंजाब नौ मैच में छह अंक के साथ सबसे नीचे पहुंच गया है। उसे यदि नाकआउट में पहुंचना है तो बाकी बचे पांचों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। मैच से पहले सभी की जुबान पर सौरव गांगुली की नाम था। यह पूर्व भारतीय कप्तान नहीं खेला लेकिन डगआउट में उनकी मौजूदगी में पुणे ने प्रेरणादायी प्रदर्शन किया। पुणे के लिए जीत की सौगात उसके गेंदबाज लेकर आए। कलाइयों के नए भारतीय जादूगर राहुल शर्मा, सचिन तेंदुलकर को एक बार शून्य पर आउट करने वाले भुवनेश्वर कुमार, द. अफ्रीकी वायने पर्नेल और ऑस्ट्रेलियाई मिशेल मार्श सभी ने दो-दो विकेट लिए। बल्लेबाजी का वक्त आया तो फिर सभी ने अपनी तरफ से योगदान दिया। युवराज ने 15 गेंद पर 35, मनीष पांडे के 28 और रोबिन उथप्पा के 22 रन काफी उपयोगी साबित हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गिलक्रिस्ट, वाल्थटी, पवेलियन