विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2011

किंग्स इलेवन ने बनाई जीत की हैट्रिक

पंजाब ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए अपने चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 48 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली: किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 48 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। किंग्स इलेवन की इस जीत के नायक शान मार्श रहे जो 2008 में पहले आईपीएल में इस टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए थे। विंध्वसक बल्लेबाज पाल वलथाटी (31 गेंद पर 46 रन) से मिली तूफानी शुरुआत के बाद मार्श ने 42 गेंद पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। इससे किंग्स इलेवन पंजाब अंतिम ओवरों की ढिलायी के बावजूद पांच विकेट पर 195 रन बनाने में सफल रहा। राजस्थान रॉयल्स किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखा और वह सात विकेट पर 147 रन ही बना पाया। उसकी तरफ से अशोक मनेरिया ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। किंग्स इलेवन के लिये प्रवीण कुमार और भार्गव भट ने दो-दो विकेट लिए। किंग्स इलेवन की यह लगातार तीसरी जीत है और इस तरह से उसे चार मैच में छह अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ रॉयल्स को तीसरी हार का सामना करना पड़ा जबकि उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। उसके अब छह मैच में पांच अंक हैं। किंग्स इलेवन को फिर से वलथाटी से तूफानी शुरुआत मिली। उन्होंने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (16 गेंद पर 28 रन) के साथ पहले विकेट के लिए केवल 26 गेंद पर 67 रन जोड़े लेकिन आईपीएल के पहले सत्र में रिकार्ड 616 रन बनाने वाले मार्श ने फिर से अपने पुराने तेवर दिखाए जिससे किंग्स इलेवन इस सत्र का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। एक समय हालांकि लग रहा था कि वह 200 रन के पार पहुंच जाएगा लेकिन रॉयल्स के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में केवल 26 रन दिए और इस बीच पांच विकेट हासिल किए। द्रविड़ को रियान हैरिस ने जबकि असनोदकर को प्रवीण कुमार ने बोल्ड किया। वाटसन ने आते ही हैरिस पर तीन चौके जड़े लेकिन प्रवीण ने उन्हें शार्ट पिच गेंद पर मिड आन पर पीयूष चावला के हाथों कैच करा दिया। टेलर खाता भी नहीं खोल पाये और चावला की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। स्टुअर्ट बिन्नी (24 गेंद पर 30 रन) और मनेरिया ने पांचवें विकेट के लिये 50 रन की साझेदारी की लेकिन रन रेट बढ़ने का दबाव उन पर साफ दिख रहा था। बिन्नी ने वलथाटी और मनेरिया ने चावला के ओवर में चौका और छक्का जमाया लेकिन रेयान मैकलारेन अपने पहले ओवर में ही किंग्स इलेवन को सफलता दिलाने में सफल रहे। बिन्नी ने उनकी गेंद हवा में खेली और चावला ने उसे कैच करने में कोई गलती नहीं की। मनेरिया और अभिषेक राउत (25) ने भी कुछ देर तक विकेट गिरने का क्रम रोका लेकिन ये किसी भी समय खतरनाक नहीं दिखे। बायें हाथ के स्पिनर भार्गव भट ने इन दोनों को आउट किया। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली किंग्स इलेवन की पारी की शुरुआत बड़ी रोचक रही। उसके सलामी बल्लेबाज गिलक्रिस्ट और वलथाटी पहले दो ओवर में आउट हो गए थे लेकिन संयोग से ये दोनों गेंद नोबाल निकल गई और पवेलियन लौटने के बजाय बल्लेबाजों को फ्री हिट मिल गई। वलथाटी ने त्रिवेदी के अगले ओवर में उन्होंने 25 रन बटोरे जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल हैं। इससे किंग्स इलेवन ने केवल तीन ओवर में 50 रन पूरे कर दिये जो आईपीएल में नया रिकार्ड है। त्रिवेदी ने अपने चार ओवर में 59 रन लुटाये। गिलक्रिस्ट ने हमवतन वार्न के अगले ओवर में छक्का और चौका जमाया। वाटसन ने हालांकि आते ही गिलक्रिस्ट को मिड आन पर खड़े टैट के हाथों कैच करा दिया। वलथाटी इसके बाद वार्न पर छक्का जड़ने के बाद गलत शाट खेलकर मिड आफ पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। अब मार्श क्रीज पर थे जिन्होंने हमवतन वार्न को निशाने पर रखा और उनके एक ओवर में तीन छक्के जड़े। वार्न ने अपनी महिला मित्र लिज हर्ले की मौजूदगी में चार ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक (16 गेंद पर 21 रन) की बारी थी जिन्होंने 15वें ओवर में त्रिवेदी की आखिरी तीन गेंद को सीमा रेखा के दर्शन करवाए। टैट ने हालांकि अगले ओवर में कार्तिक को विकेटकीपर दिशांत याग्निक के हाथों कैच करवा दिया। किंग्स इलेवन का 15वें ओवर तक स्कोर दो विकेट पर 169 रन था लेकिन अंतिम पांच ओवरों में कहानी बदल गयी। इन ओवरों में केवल दो चौके पड़े जबकि विकेट पर विकेट गिरते रहे। रॉयल्स की तरफ से टैट ने 22 रन देकर तीन जबकि वाटसन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान, रॉयल्स, IPL, Kings Eleven, RR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com