मैच के दौरान आनंद
सोच्चि (रूस):
पहली नौ बाजियों में 4-5 से पिछड़ने के बावजूद भारतीय स्टार विश्वनाथन आनंद ने गुरुवार को यहां कि विश्व शतरंज चैंपियनशिप में मैगनस कार्लसन के खिलाफ नौवीं बाजी में आसान ड्रॉ खेलना सही था और उनके पास अब भी खिताब जीतने का मौका है।
आनंद ने तेज ड्रॉ खेलने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आप उसी तरह से खेलते हो आपको जिस तरह की परिस्थितियां मिलती है। मैं स्कोर जानता हूं लेकिन मेरा मानना है कि मेरे पास अब भी मौके हैं।' पांच बार के विश्व चैंपियन से इस समय में उनके आत्मविश्वास के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, 'काफी अच्छा है। मेरे कहने का मतलब काले मोहरों से आसान ड्रा से है। मैं अब सफेद मोहरों से प्रयास करूंगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्वनाथन आनंद, विश्व शतरंज चैंपियनशिप, मैगनस कार्लसन, Vishwanatahan Anand, World Chess Championship, Magnus Carlson